पहली ही नजर में नागा चैतन्य को दिल दे बैठी थी श्रुति हासन, इस बात के कारण हो गए अलग

दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता कमल हासन की बेटी और मनोरंजन जगत की टॉप अभिनेत्री श्रुति हासन आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। श्रुति उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्म से लेकर बॉलीवुड की फिल्मों में अच्छा नाम कमाया है। फिल्मी दुनिया में अक्सर सितारों के अफेयर्स की चर्चा होती रहती है। ऐसा ही श्रुति हासन के साथ भी हुआ था। श्रुति का नाम कभी रणबीर कपूर के साथ तो कभी सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के साथ जुड़ा। हालांकि, यह खबरें मात्र अफवाहों की श्रेणी में ही आईं तथा इनकी कोई पुष्टि नहीं हुई।

श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 में हुआ था। श्रुति हासन ने टॉलीवुड में अपने अभिनय कला से अपनी अलग जगह बनाने के पश्चात् बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। श्रुति हासन ने एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गब्बर इज बैक’, और  जॉन अब्राहम के साथ ‘वेलकम बैक’ जैसी फिल्मों में काम किया। श्रुति हासन अपनी फिल्मों के अतिरिक्त अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी ख़बरों में रहती हैं। एक वक़्त ऐसा भी था, जब श्रुति सामंथा के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य से शादी करना चाहती थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रुति और नागा के प्यार का यह किस्सा उस समय का है, जब नागा और सामंथा की शादी नहीं हुई थी। खबरों के अनुसार, वर्ष 2013 में श्रुति और नागा एक-दूसरे के प्यार में थे और इनकी शादी तक को लेकर अफवाहें उठने लगी थीं। दोनों के रिश्तों की अफवाहों को हवा तब लगी, जब वर्ष 2013 में एक अवॉर्ड शो के चलते श्रुति और नागा चैतन्य के बीच नजदीकियां देखी गईं। कहा जाता है कि दोनों शादी की योजना बना रहे थे, मगर उससे पहले ही दोनों की राहें जुदा हो गई थीं। श्रुति और नागा के अलग होने के पीछे की कहानी हैरान करने वाली है। खबरों के अनुसार, श्रुति हासन, नागा और अक्षरा एक बार किसी फंक्शन में साथ गए थे। इस फंक्शन में श्रुति को परफॉर्म करना था तथा उनकी बहन अक्षरा को कहीं जाना था। रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रुति ने नागा को अक्षरा को ड्रॉप करने को कहा था, मगर समय नहीं होने के कारण नागा ऐसा नहीं कर पाए। इसके बाद से दोनों के बातचीत भी बंद हो गई थी। हालांकि, इस घटना के बाद 2016 में 'प्रेमम' में श्रुति और नागा ने साथ काम किया था। वर्ष 2017 में नागा चैतन्य ने सामंथा के साथ शादी रचा ली तथा श्रुति अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गईं।

आखिर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने किसे कहा- 'कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे...'

अन्नपूर्णा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे महामंडलेश्वर अवधेशानंदगिरि महाराज

'किस पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा?', उपेंद्र कुशवाहा पर CM नीतीश का हमला

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -