मोदी का धर्मयुद्ध, जनता खड़ी है हमारे साथ

नई दिल्ली :  बीजेपी के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने यह कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ धर्मयुद्ध लड़ रहे है, इसमें भले ही कुछ लोगों को परेशानी हो रही है लेकिन देश की जनता हमारे साथ खड़ी है। शर्मा का कहना है कि मोदी इस धर्मयुद्ध को जीतकर ही रहेंगे।

परेशान है विपक्ष

नोटबंदी का विरोध करने वाले विपक्षी दलों पर शर्मा ने हमला बोला और कहा कि विपक्ष परेशान और कन्फ्यूज्ड है। उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि मोदी सरकार ने एक दम से ये क्या कर दिया। शर्मा का कहना है कि नोटबंदी से कुछ परेशानी जरूर उपजी है, परंतु जनता सब समझती है। यह परेशानी थोड़े दिनों की है, बाद में सब कुछ सामान्य हो जायेगा।

शर्मा ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा तथा कहा कि राहुल को ज्ञान नहीं है कि उन्हें कब क्या बोलना है। उन्होंने नोटबंदी को लेकर संसद में हंगामा खड़ा करने वालों को भी आड़े हाथों लिया है।

गेट्स ने कहा-मोदी का साहसिक फैसला

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -