सवारी में निकलेंगे महाकाल, साल में एक बार नागपंचमी पर खुलेगा मंदिर का पट
सवारी में निकलेंगे महाकाल, साल में एक बार नागपंचमी पर खुलेगा मंदिर का पट
Share:

इंदौर/उज्जैन। बारह ज्योर्तिलिंग में से एक श्री महाकालेश्वर भगवान श्रावण मास में शाही लवाजमे के साथ प्रजा के हाल जानने निकलेंगे। भगवान श्री महाकालेश्वर सवारी में मनमहेश,चंद्रमौलेश्वर, उमा महेश, होल्कर आदि स्वरूपों में विराजित होंगे। श्रद्धालु भगवान के इन स्वरूपों का दर्शन करेंगे। देशभर से श्रावणमास में बड़े पैमाने पर श्रद्धालु उज्जैन पहुंचकर पालकी दर्शन और ज्योर्तिलिंग दर्शन का आनंद लेंगे। इस बार श्रावण भाद्रपद मास की पहली सवारी 10 जुलाई को निकाली जाएगी, दूसरी सवारी 17 जुलाई को निकलेगी।

जबकि तीसरी सवारी 24 जुलाई को निकाली जाएगी, 4 थी सवारी 31 जुलाई को और पांचवी सवारी 7 अगस्त को आयोजित होगी। छठी सवारी का आयोजन 14 अगस्त को होगा। श्रावण भाद्रपद मास की अंतिम सवारी 21 अगस्त को निकाली जााएगी यह सवारी शाही सवारी होगी जिसमें सिंधिया परिवार के सदस्य श्री द्वारकाधीश गोपाल मंदिर से श्री महाकालेश्वर पालकी का पूजन करेंगे।

श्रावण भाद्रपद मास के दौरान ही मंदिर में नागपंचमी अर्थात् 28 जुलाई को देशभर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा। गौरतलब है कि इस दिन वर्ष में केवल एक दिन के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में प्रतिष्ठापित श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट खोले जाते हैं।

महाकाल मन्दिर में दानदाताओं को दी जायेगी सुविधा

महाकालेश्वर पर नहीं चढ़ेगी सवा लीटर से ज्यादा अभिषेक सामाग्री

दान पेटी के बजाए पैकेट में जमा कर रहे थे रूपए, 3 पुजारी सस्पेंड

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -