अपने पितृ को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें अथ पितृस्तोत्र का पाठ
अपने पितृ को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें अथ पितृस्तोत्र का पाठ
Share:

आज यानी 13 सितंबर को पूर्णिमा श्राद्ध है. ऐसे में इसके ठीक अगले दिन से पितृ पक्ष का आरंभ होगा. और हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का बहुत महत्व माना गया है. ऐसे में इस दौरान हर कोई अपने पूर्वजों का पिंडदान करता है और शास्त्रों के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति के लिए अपने पूर्वजों का श्राद्ध करना अनिवार्य माना जाता है.

कहते हैं इसी मान्यताओं व परंपराओं के चलते हिंदू धर्म से संबंध रखने वाले लगभग लोग पितृ तर्पण करते हैं, लेकिन पितृ तर्पण में पिंडदान करने के अलावा कुछ ऐसे स्तोत्र भी हैं जिनका जाप करने के बाद आप अपने पितरों को प्रसन्न कर सकते हैं. जी हाँ, गरुड़ पुराण के मुताबिक़ पितृ पक्ष में अपने पूर्वज पितरों का श्राद्ध तर्पण पिंडदान करने के बाद पुराणों में दी गई पितृ स्तुति का पाठ श्रद्धापूर्वक करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से संतानों से पितृ प्रसन्न होकर अतृप्त आत्माएं तृप्त हो जाती है. तो आइए जानते हैं यह पितृ स्तुति का पाठ.

अथ पितृस्तोत्र -


अर्चितानाममूर्तानां पितृणां दीप्ततेजसाम्.
नमस्यामि सदा तेषां ध्यानिनां दिव्यचक्षुषाम्..
इन्द्रादीनां च नेतारो दक्षमारीचयोस्तथा.
सप्तर्षीणां तथान्येषां तान् नमस्यामि कामदान्..
मन्वादीनां च नेतार: सूर्याचन्दमसोस्तथा.
तान् नमस्यामहं सर्वान् पितृनप्युदधावपि..
नक्षत्राणां ग्रहाणां च वाय्वग्न्योर्नभसस्तथा.
द्यावापृथिवोव्योश्च तथा नमस्यामि कृताञ्जलि:..
देवर्षीणां जनितृंश्च सर्वलोकनमस्कृतान्.
अक्षय्यस्य सदा दातृन् नमस्येहं कृताञ्जलि:..
 

प्रजापते: कश्पाय सोमाय वरुणाय च.
योगेश्वरेभ्यश्च सदा नमस्यामि कृताञ्जलि:..
नमो गणेभ्य: सप्तभ्यस्तथा लोकेषु सप्तसु.
स्वयम्भुवे नमस्यामि ब्रह्मणे योगचक्षुषे..
सोमाधारान् पितृगणान् योगमूर्तिधरांस्तथा.
नमस्यामि तथा सोमं पितरं जगतामहम्..
अग्रिरूपांस्तथैवान्यान् नमस्यामि पितृनहम्.
अग्रीषोममयं विश्वं यत एतदशेषत:..
ये तु तेजसि ये चैते सोमसूर्याग्रिमूर्तय:.
जगत्स्वरूपिणश्चैव तथा ब्रह्मस्वरूपिण:..
तेभ्योखिलेभ्यो योगिभ्य: पितृभ्यो यतामनस:.
नमो नमो नमस्तेस्तु प्रसीदन्तु स्वधाभुज..

13 सितंबर से भूलकर भी ना करें यह काम वरना....

श्राद्ध के समय आने वाला कौवा देता है शुभ-अशुभ संकेत, ऐसे लगाए पता

इस वजह से गया में श्राद्ध करने पर पूर्वजों को मिलता है मोक्ष, जानिए कथा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -