बिहार में घटी श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात, पत्नी ने किए पत्नी के कई टुकड़े और फिर...
बिहार में घटी श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात, पत्नी ने किए पत्नी के कई टुकड़े और फिर...
Share:

नालंदा: बिहार के नालंदा में दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस जैसी घटना को दोहराया गया है। पति ने अपने ही पत्नी के शव कई टुकड़े कर दिए। फिर शव के टुकड़ों को पास के खेत में फेंक दिया। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से महिला के सिर, हाथ-पैर, बाल सहित कई अंगों को बरामद कर लिया है। फिलहाल, DSP के निर्देश पर पुलिस एवं डॉग स्क्वायड की टीम मामले की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रही है।

मामला थरथरी थाना इलाके के पुरंदरपुर गांव का है। यहां के रहने वाले नीतीश कुमार एवं उनकी पत्नी संगीता देवी के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी ही पत्नी का निर्मम क़त्ल कर दिया। तत्पश्चात, धारदार हथियार से लाश के कई टुकड़े कर दिया तथा उन्हें पास के ही खेतों में फेंक दिया। मौके पर पहुंचे DSP ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि जिस महिला के शव का टुकड़ा जब्त किया गया है, वह संगीता देवी का ही है। वहीं, गांव के लोगों ने बताया कि जैसे ही मौत की खबर गांव वालों को लगी, वैसे ही अपराधी नीतीश गांव से भाग गया। लोगों का कहना है कि पति ने हैवानियत की हद पार कर दिया है।

घटना के पश्चात् से ग्रामीण से लेकर पुलिस महकमे तक हड़कंप मचा है। मामले में हिलसा के DSP कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि शव के टुकड़े प्राप्त होने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तत्पश्चात, शव के कई टुकड़ों को बरामद किया गया है। तहकीकात के लिए फॉरेंसिक टीम के पास भेजा जा रहा है। जांच के लिए मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम एवं FSL की टीम को भी बुलाया गया है। हत्या का शक मृतक के पति पर गया है तथा वह फरार है। फिलहाल, अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।

शराब घोटाला: KCR की बेटी कविता से ED ने 10 घंटे की पूछताछ, आज फिर होंगे सवाल-जवाब

पंजाब में आधे घंटे तक फंसा रहा था पीएम मोदी का काफिला, अब अधिकारियों पर होगा एक्शन

हिमा दास ने इंडियन ग्रां प्री-1 में अपने प्रदर्शन से उड़ाए हर किसी के होश

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -