आप भी प्लस साइज हैं तो शॉपिंग के समय ध्यान रखें ये बातें
आप भी प्लस साइज हैं तो शॉपिंग के समय ध्यान रखें ये बातें
Share:

गर्मियों में कपड़ों का चुनाव करना जरा मुश्किल होता है. समर के लिए भी आप कुछ अलग तरह के कपडे चुनते हैं ताकि गर्मी में परेशानी ना हो. ऐसे में कठिनाई तब और भी बढ़ जाती है अगर आप प्लस साइज हैं. अगर आप भी ऐसी ही हैं तो वाइट सबसे सेफ चॉइस है लेकिन गर्मी, धूल-मिट्टी में इनके गंदे होने का डर रहता है. तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि गर्मी में आप शॉपिंग पर जा रही हैं और फैब्रिक का खास ध्यान दें. चलिए जानते हैं शॉपिंग टिप्स. 

नैचरल फैब्रिक चुनें 
पॉलिस्टर या रेयॉन जैसे फैब्रिक्स के बजाय गर्मी के लिए सूटेबल फैब्रिक चुनें. आपके लिए कॉटन या लिनेन जैसे फैब्रिक्स ठीक रहेंगे. कॉटन अफोर्डेबल होने के साथ गर्मी के लिए बेस्ट फैब्रिक है. 

नए स्टाइल करें ट्राई 
मार्केट जाएं तो हमेशा जींस खरीदकर ही न लाएं. गर्मियों में यह सही चॉइस नहीं है. अगर आप स्कर्ट या ड्रेस में कंफर्टेबल हैं तो खरीद लाएं. लंबाई अपनी पसंद के हिसाब से तय कर सकती हैं. 

पैटर्न खरीदने से बचें 
कपड़ों के प्रिंट पर खास ध्यान दें. बड़े पैटर्न से बचें और स्ट्राइप्स वाले प्रिंट ले रहे हैं तो वर्टिकल स्ट्राइप्स लें. 

इन बातों का भी रखें ध्यान 
टी-शर्ट खरीदते वक्त वी-नेक चुनें. ब्लैक कलर आपको स्लिम दिखाता है हालांकि गर्मी में पूरा ब्लैक न लें. टाइट कपड़ें न लें. अगर आप ऐपल शेप्ड हैं तो लंबे टॉप चुनें इनसे आपका टॉर्सो लंबा दिखाई देगा. 

कॉटन पैड्स की जगह इन चीज़ों से भी हटा सकते हैं मेकअप

समर में हर लड़की के पास होने चाहिए ये 4 ब्यूटी प्रोडक्ट्स

होंठों के दाग को इन तरीकों से करें दूर, बढ़ेगी खूबसूरती

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -