मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आजकल एक खूबसूरत एलबम के सॉन्ग जिसका टाइटल है "मेरे खुदा' की शूटिंग भोपाल में की जा रही है व इस सॉन्ग में पहली बार ड्रोन कैमरे का यूज किया जा रहा है. इसमें भोपाल के आसपास के खूबसूरत लोकेशंस के नजारे नजर आएँगे.
इसके डायरेक्टर आहद खान है व इसमें मुख्य भूमिकाओं में राहुल सिंह और महिमा वर्मा है. इस टीम में दस क्रू मेंबर मुंबई से आए हैं. इस सॉन्ग की मेकिंग में करीब चार लाख रूपये खर्च किये गए है. व इसे 24 सितंबर को एक कार्यक्रम में प्रस्तुत किया जाएगा।