टीवी की मशहूर एक्ट्रेस "दिव्यांका त्रिपाठी" और उनके पति "विवेक दहिया" काफी पॉपुलर है दोनों को काफी पसंद किया जाता है। आप सभी जानते ही होंगे की विवेक और दिव्यांका दोनों ही एक्टर है। विवेक ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो "ये है मोहबत्तें" में पुलिस वाले का किरदार निभाकर की थी इस शो में उनकी पत्नी दिव्यांका भी थी। इस टीवी शो के बाद विवेक कई टीवी शोज में नजर आए। अभी हाल ही में विवेक अपने आने वाले शो की शूटिंग में बिजी है और इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर सभी हैरान है।
जी दरअसल में शूटिंग के दौरान एक व्यक्ति सेट पर पहुँच गया और हंगामा करने लगा। एक करीबी सूत्र ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया की:- "शो देर रात 2 बजे शूट हो रहा था ओर इस शूटिंग के लिए सारी परमिशन ली गयीं थीं. एकदम से हाथ में बन्दूक लिए एक दारु पी हुए आदमी ने शो के सेट पर तहलका मचा दिया. सब अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे; हैरानगी की बात ये है की सेट पर चार बॉडी गॉर्ड उपस्थित थे लेकिन वह भागने वालों में से सबसे पहले थे! शुक्र है की इस घटना में शो के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आयी ओर सब सुरक्षित हैं."
एक रोमांचक शो के इंतज़ार में है टीवी एक्टर राजीव खंडेलवाल