शोएब अख्तर का फूटा गुस्सा, पीसीबी और हफीज पर साधा निशाना
शोएब अख्तर का फूटा गुस्सा, पीसीबी और हफीज पर साधा निशाना
Share:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जाने माने गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने कोरोना मामले को लेकर क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज दोनो की कड़ी आलोचना की है. अख्तर ने कहा है कि हफीज को अपने निजी स्तर पर कराए गए कोरोना टेस्ट के बारे में सोशल मीडिया (Media) पर लिखने की जगह पीसीबी को जानकारी देनी चाहिये थी. पीसीबी द्वारा कराए गए पहले टेस्ट में हफीज पॉजिटिव आए थे पर बाद में निजी तौर पर हुई जांच में वह नेगेटिव रहे थे. यह जानकारी हफीज ने ट्विटर पर दी थी जिसके बाद संशय फैल गया था क्योंकि पाक के दस खिलाड़ी पीसीबी की जांच में पॉजिटिव पाये गये थे.

वहीं पीसीबी ने इसके बाद कहा कि हफीज उन छह खिलाड़ियों में से हैं जिनका दूसरा टेस्ट नेगेटिव आया है. अख्तर ने कहा, 'पीसीबी ने थोड़ा मिसमैनेजमेंट किया, हमने अचानक से खिलाड़ियों की टेस्टिंग करना शुरू कर दी, अब खिलाड़ी पॉजिटिव आ रहे हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका शायद लाहौर है इसके बाद काराची. मैं कह सकता हूं कि अगर आप लगातार टेस्ट करते रहेंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा पॉजिटिव मामले मिलेंगे.'

जानकारी के लिए हम बता दें कि उन्होंने कहा, 'अब जबकि टेस्ट हो चुके हैं, मेरी हफीज को सलाह यह है कि वह दोबारा टेस्ट कराएं, लेकिन उन्हें टेस्ट का परिणाम ट्विटर पर नहीं साझा करना चाहिए था. उन्हें सीधे पीसीबी को यह बात बतानी चाहिए थी. आप बोर्ड से संबंध खराब नहीं कर सकते. इंग्लैंड का दौरा पाकिस्तान के लिए काफी बड़ा है. अगर हमें वहां टेस्ट सीरीज जीतनी है तो हमें वहां अपनी मजबूत टीम भेजनी चाहिए.' इससे पहले पीसीबी ने कहा था कि फखर जमां, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज अपने दूसरे टेस्ट में नेगेटिव आए हैं.

टेलर का बड़ा बयान, कहा- 'पर्थ या एडीलेड ओवल में दर्शकों...'

इरफान का बड़ा बयान, कहा- गेंदबाजों पर भरोसा नहीं करते थे धोनी

टिम काहिल का बड़ा बयान, कहा- 'भारतीय फुटबाल को आगे बढ़ने के लिए...'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -