11 साल बाद शोएब अख्तर का झलका दर्द, बोले- पाकिस्तान ने मेरे साथ गलत किया
11 साल बाद शोएब अख्तर का झलका दर्द, बोले- पाकिस्तान ने मेरे साथ गलत किया
Share:

नई दिल्ली: 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को मात देकर 28 वर्षों बाद ODI वर्ल्ड कप खिताब जीता था। भारतीय खिलाड़ी और प्रशंसक इस ऐतिहासिक जीत से बेहद प्रसन्न थे। मगर पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर का कहना है कि भारत ये वर्ल्ड कप नहीं जीत पाता, अगर उनकी टीम ने उन्हें सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेलने का अवसर दिया होता। एमएस धोनी की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने ट्रॉफी उठाई थी। मगर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल तक का सफर तय करने के बावजूद वर्ल्ड कप जीतने का बड़ा मौका खो दिया था। 

पाकिस्तान की टीम मोहाली में सेमीफाइनल में भारत से हार गई थी और शोएब का कहना है कि अभी भी उन्हें ये हार चुभती है। टीम का अनुभवी गेंदबाज होने के बाद भी शोएब अख्तर को मोहाली में होने वाले सेमीफाइनल से पहले अनफिट घोषित कर दिया गया, जिससे वह बहुत दुखी भी हुए थे और उन्होंने उस फैसले के संबंध में खुलकर बात की है। शोएब अख्तर ने कहा है कि, 'मोहाली की मेमोरी मुझे अभी भी सताती है। वो 2011 विश्व कप सेमीफाइनल। उन्हें मुझे खिलाना चाहिए थे, उन्हें करना चाहिए थे। यह टीम प्रबंधन की तरफ से पूरी तरह से गलत था। मुझे पता था कि मेरे पास केवल दो मैच बचे हैं और मेरी यह इच्छा थी कि वानखेड़े में वानखेड़े में पाकिस्तान का झंडा ऊंचा रहे और हम फाइनल मुकाबला खेले। मैं जानता था कि भारत भारी दबाव में है। पूरा देश और मीडिया टीम की तरफ देख रहा था। इसलिए मेरा मानना था कि हमें दबाव नहीं लेना चाहिए था।'

अख्तर ने कहा कि, 'उन्होंने मुझे बताया कि मैं अनफिट हूं। मगर मैं अंदर गया और मैंने निरंतर 8 ओवर वॉर्म अप के दौरान डाला। यदि मैं मैच खेलता तो परिणाम कुछ भी होता, मैं सचिन और सहवाग को आउट कर देता। सचिन और सहवाग के जल्दी आउट होने से भारत की टीम बिखर जाती। मैं बहुत दुखी था। मैंने 5-6 घंटे मुकाबला देखा और पाकिस्तान को डग आउट से हारते हुए देखा। मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं, जो रोता है, मगर मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जो चीजों को तोड़ता है। और मैंने ड्रेसिंग रूम में कुछ चीजें तोड़ दीं क्योंकि मैं काफी दुखी, निराश और उग्र था और ऐसा ही पूरा देश था। मुझे पता था कि पहले 10 ओवर ही मायने रखते थे।'

WWE फैन्स को बड़ा झटका, इस मशहूर रेसलर ने लिया संन्यास

भारत-अफ्रीका मैच के दौरान आपस में लड़ पड़े फैंस.., जमकर चले लात-घूंसे, Video

आउट होते ही बौखलाया PAK क्रिकेटर, बीच मैदान पर करने लगा ऐसी हरकत.. वायरल हो रहा Video

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -