वोट बैंक की राजनीति करतीं हैं ममता, इसलिए दिया घुसपैठियों को संरक्षण - शिवसेना
वोट बैंक की राजनीति करतीं हैं ममता, इसलिए दिया घुसपैठियों को संरक्षण - शिवसेना
Share:

मुंबई: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान भड़की हिंसा को लेकर शिवसेना ने भी ममता सरकार पर हमला बोला है. शिवसेना ने गुरुवार को अपने मुखपत्र सामना में प्रकाशित किए गए एक लेख में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को घुसपैठियों को संरक्षक करार दिया है. शिवसेना ने सामना में लिखा है कि बांग्लादेश से लाखों घुसपैठिए पश्चिम बंगाल में घुसे हैं और ‘वोट बैंक’ की सियासत के तहत ममता ने उन्हें पूरा संरक्षण दिया है.

शिवसेना के मुखपत्र सामना में पश्चिम बंगाल में हुई चुनावी हिंसा पर तल्ख़ शब्दों में हमला बोला गया है. सामना में लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को पश्चिम बंगाल में कदम भी न रखने देना, ये कैसी गुंडागर्दी? ममता बनर्जी गुजरात में पीएम मोदी या शाह के खिलाफ प्रचार करने पहुंची होतीं तो उन्हें कोई नहीं रोकता. लोकतंत्र ने यह आज़ादी सभी को दी है, जबकि पश्चिम बंगाल तो हिंदुस्‍तान का ही एक भाग ही है. वहां आने-जाने के लिए ‘वीजा’ की आवश्यकता नहीं पड़ती. गत कुछ वर्षों से पश्चिम बंगाल का सामाजिक मन बेचैन है. 

आपको बता दें कि कोलकाता में मंगलवार को भाजपा प्रमुख अमित शाह के रोड शो के दौरान उनकी पार्टी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच भीषण संघर्ष हुआ था. जिसके चलते शाह को अपना यह कार्यक्रम बीच में रोकना पड़ा था और पुलिस उन्हें वहां से सकुशल निकाल कर ले गई थी. इसके बाद अमित शाह और भाजपा ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर चुनावी हिंसा भड़काने के आरोप लगाए थे.

गंगा पुत्र की तरह आए थे, अब राफेल के एजेंट की तरह जाएंगे पीएम मोदी- सिद्धू

47 साल के सबसे भयंकर सूखे की चपेट में महाराष्ट्र, सीएम फडणवीस से मिलने पहुंचे शरद पवार

गुलाम नबी आज़ाद का दावा, NDA के ये घटक दल बनवाएंगे गैर भाजपाई सरकार !

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -