मुंबई: देश की राजधानी स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में 5 जनवरी को हुई हिंसा को लेकर शिवेसना ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सामना में लिखा है कि, 'ढंके हुए चेहरेवाली एक टोली विद्यापीठ में घुसी और वहां के विद्यार्थियों के होस्टल पर हमला कर दिया. इस हमले में सैकड़ों विद्यार्थी और शिक्षक जख्मी हो गए. चेहरे पर बुर्का पहनकर अंधेरे में हमला करना मर्दानगी नहीं.'
शिवसेना ने आगे लिखा है कि 'इसलिए ऐसे चेहरों को बेनकाब करने की जरुरत है. 26/11 के मुंबई के आतंकवादी इसी तरह मुंह ढंककर आए थे. अब ‘जेएनयू’ में वही तस्वीर देखने को मिल रही है. ये कानून की धज्जियां उड़ानेवाली घटना है.' शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा कि, 'देश के विद्यापीठों को सियासत से दूर रहने की जरुरत है. यहां सिर्फ विद्यार्जन का ही कार्य होना चाहिए, ऐसा भाजपा ने कहा है. किन्तु पिछले 5 वर्षों में विद्यापीठों में राजनीति और हिंसाचार कौन ले आया?
शिवसेना ने लिखा है कि 'जो हमारी विचारधारा के नहीं हैं उन्हें उखाड़ फेंकना और उसके लिए सत्ता का इस्तेमाल करने की नीति कौन अपना रहा है? नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का विरोध करनेवाले विद्यार्थी देशद्रोही हैं. दरअसल, ऐसा कहना ही देशद्रोह है.'
ऑस्ट्रेलिया में आग लगने से 25 की मौत, सरकार ने दिया 200 करोड़ डॉलर का पैकेज
Article 35A: इल्तिजा मुफ्ती को मिली बाहर जाने की इजाजत, आज करने वाली है ये काम
सपा की राजनीतिक रणनीति में बदलाव, इतने जिलों में जिलाध्यक्ष नियुक्त