संकल्प और विश्वास का विषय है अयोध्या दौरा, कोई राजनितिक मसला नहीं- संजय राउत
संकल्प और विश्वास का विषय है अयोध्या दौरा, कोई राजनितिक मसला नहीं- संजय राउत
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे सत्ता में सौ दिन पूरे होने पर सात मार्च को अयोध्या जायेंगे। शिवसेना नेता संजय राउत ने इस संबंध में ट्विटर पर जानकारी दी है। नवोदय टाइम्स पर छपी खबर के मुताबिक, शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'अयोध्या में जल्लोष (जश्न) 7 मार्च, 2020।' 

संजय राउत ने प्रेस वालों से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र विकास अघाडी (MVA) सरकार के चीफ उद्धव ठाकरे अयोध्या में रामलला की प्रार्थना करेंगे और सरयू के तट पर आरती उतरेंगे। सीएम सत्ता में 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाएंगे। इस मौके पर देशभर के हजारों शिवसैनिक वहां मौजूद रहेंगे। यह यात्रा 'संकल्प और विश्वास का विषय' है और उसमें कोई सियासी कोण नहीं है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ठाकरे ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत किसी की नागरिकता छीनी नहीं जाएगी। 

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) नागरिकता लेने का कानून नहीं है, यह पड़ोसी देशों के पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करने का कानून है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वह प्रदेश में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे। ठाकरे ने कहा कि, 'हिंदुओं और मुस्लिमों दोनों के लिए नागरिकता साबित करना मुश्किल होगा। मैं यह होने नहीं दूंगा।'

बाजार पर भी Coronavirus की मार, 30 दिन में लोगों के 30 लाख करोड़ रुपए डूबे

जामिया फायरिंग पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, कहा- बच्चों पर जुल्म कर रही सरकार

मेरे सवालों से मत डरिए वित्त मंत्री जी, जवाब देना आपकी जिम्मेदारी- राहुल गाँधी

 

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -