शिवसेना ने राहुल के नेतृत्व को बताया बचकाना, अभी तो सियासी दूध के दांत भी नहीं गिरे

शिवसेना ने राहुल के नेतृत्व को बताया बचकाना, अभी तो सियासी दूध के दांत भी नहीं गिरे
Share:

नई दिल्ली : संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस द्वारा लगातार किए जा रहे हंगामें से बर्बाद हुए मानसून सत्र के लिए शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जम कर हमला बोला 'सामना' ने प्रकाशित लेख के अनुसार 'राहुल का नेतृत्व बचकाना है और अभी उनके सियासी दूध के दांत भी गिरे नहीं हैं.' शिवसेना के मुखपत्र में प्रकाशित लेख में कहा गया है कि 'राहुल गांधी आजकल केवल चिल्ला रहे हैं, उनकी बाते बिना मुद्दे की होती हैं.' ललित मोदी विवाद का जिक्र करते हुए लेख में कहा गया कि 'ललित मोदी को मदद करने के लिए सुषमा स्वराज को कितना पैसा मिला, इस तरह का बचकाना सवाल पूछकर राहुल गांधी ने खुद ही अपनी जगहंसाई करवाई है.'

लेख में कहा गया है कि संसद का सत्र चलना और इसकी कार्रवाई होना पूरे देश के लिए अहम मुद्दा था, लेकिन कांग्रेस के हंगामें के कारण ऐसा हो नहीं सका. गौरतलब है कि कांग्रेस के हंगामें के कारण एक भी दिन ठीक से सदन की कार्रवाई नहीं चल सकी है. कांग्रेस ललितगेट को लेकर विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे पर अडी हुई है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -