शिवराज का कमलनाथ पर करारा पलटवार, कहा- जब मेरे भाई ने कर्जमाफी का फॉर्म ही नहीं भरा तो...
शिवराज का कमलनाथ पर करारा पलटवार, कहा- जब मेरे भाई ने कर्जमाफी का फॉर्म ही नहीं भरा तो...
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी को लेकर चल रहे घमासान के बीच सूबे के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर करारा पलटवार किया है. शिवराज सिंह चौहान ने कर्ज माफी पर कांग्रेस को दो टूक जवाब देते हुए कहा है कि वो कल तक ये लोग कह रहे थे कि मेरे छोटे भाई का कर्ज माफ किया गया है, किन्तु नोडल अधिकारी के पास जो सूची है, उसमें किसानों के कर्ज की जानकारी है. शिवराज ने कहा कि उस सूची में स्पष्ट लिखा है कि रोहित चौहान आयकर चुकाते हैं ओर उन्होंने कर्ज माफी के लिए कोई आवेदन नहीं किया है. 

मध्यप्रदेश के वर्तमान सीएम कमलनाथ पर हमला करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि, केवल मुझ पर इतनी कृपा मत दिखाइए, जब मेरे भाई ने कर्ज माफी के लिए फार्म ही नहीं भरा तो कर्ज माफ की बात कैसे कर रहे हैं. शिवराज ने कहा कि, कमलनाथ, किसान मामा मामा चिल्ला रहा है और आप वल्लभ भवन में बैठ कर मस्त हैं, किन्तु किसान अब भी चिंताग्रस्त है.  शिवराज ने कहा कि, कमलनाथ आपके पैर तले जमीन खिसक जाएगी. हम सड़क पर उतरकर जनता से कर्ज माफी का जो वादा आपने चुनाव के दौरान किया था, उसे पूरा करवा कर रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार दावा कर रही है कि 21 लाख किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्जा माफ किया जा चुका है, जबकि भाजपा प्रदेश सरकार के दावे को झूठा बता रही है. इसी को लेकर राहुल गांधी ने कहा था. राहुल गांधी ने कर्जमाफी का उल्लेख करते हुए सीएम कमलनाथ से कहा था कि, "वह लिस्ट बताइए जो आप मुझे अपने मोबाइल पर दिखा रहे थे, उसमें किसके नाम हैं." इस पर कमलनाथ ने कहा था कि शिवराज के भाई रोहित सिंह चौहान और चाचा के लड़के का भी कर्ज माफ किया जा चुका है.

दीदी के दिल में घुसपैठियों के लिए 'ममता', लेकिन राष्ट्रवादियों के लिए कोई जगह नहीं - पीएम मोदी

पानी के लिए तरस जाएगा पाकिस्तान, भारत ने दी कड़ी चेतावनी

कर्जमाफी पर हमलावर भाजपा, राहुल बोले - शिवराज के भाई का भी किया गया माफ़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -