कलेक्टर पर भड़के CM शिवराज, कहा- 'तुम्हें मेरे सामने बोलने का अधिकार नहीं'
कलेक्टर पर भड़के CM शिवराज, कहा- 'तुम्हें मेरे सामने बोलने का अधिकार नहीं'
Share:

भोपाल: भू अधिकार योजना के वर्चुअली कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुरहानपुर कलेक्टर पर भड़क गए। जी दरअसल इस बैठक के बीच कलेक्टर प्रवीण सिंह की गतिविधि देख, सीएम को गुस्सा आ गया। ऐसे में इस दौरान उन्होंने डांटते हुए कहा कि कलेक्टर बुरहानपुर इधर-उधर मुंडी नहीं हिलाएं। सीधे देखें। प्रवीण, जब मैं बोल रहा हूं तो तुम्हें बोलने का अधिकार नहीं है। आप सभी को बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते गुरूवार को मंत्रालय से भू अधिकार योजना के तहत भू अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे का वितरण वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से किया।

जी हाँ और इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री, जनप्रतिनिधि और हितग्राही शामिल हुए। वहीं इस दौरान सीएम शिवराज कह रहे थे कि 'मैं जनप्रतिनिधियों से अपील करना चाहता हूं।' इस बीच सीएम का संबोधन पूरा होने ही वाला था कि बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह की गतिविधियों को देख सीएम को गुस्सा आ गया और उन्होंने मीटिंग के बीच में ही उन्हें जमकर फटकार लगा दी। जी दरअसल उनका कहना था कि मेरी नजर हर गतिविधि पर रहती है। वहीं इस दौरान राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी मौजूद रहे। वहीं इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'नगरीय भू-अधिकार योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रचारित करें। 2018 तक के जिनके कब्जे हैं उनको अधिकार दिलाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही आदेश निकल जाएगा।'

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'आज मैं अपना महासंकल्प घोषित कर रहा हूं कि जिस गरीब के पास रहने की जमीन का टुकड़ा नहीं है, उसको रहने की जमीन का टुकड़ा देकर जमीन का मालिक बनाकर ही हम चैन की सांस लेंगे। मैं सभी से अपील करता हूं कि आपके शहर में अगर कोई बच्चा ऐसा है जो कहीं भीख मांगता है तो वह हम सबके लिए शर्म की बात है। ऐसे बच्चों को समझाएं। कलेक्टर की जवाबदारी है कि तत्काल ऐसे बच्चों के लिए आश्रय की व्यवस्था करें। उसकी पढ़ाई, कपड़े, भोजन आदि के खर्चे की व्यवस्था हम करेंगे।'

इसके अलावा सीएम शिवराज ने कहा कि 'कई लोग तीन-तीन पीढ़ी से रह रहे हैं। जमीन पर उनका कब्जा है। मकान बन गया है, लेकिन भूमि पर अधिकार नहीं है। इसलिए आपकी तकलीफ को दूर करने के लिए हमने 'मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना' बनाई, ताकि लोगों को उनकी जमीन का अधिकार मिल सके। मैं और मेरी सरकार आपकी जिंदगी में बदलाव और परिवर्तन लाने के लिए है। आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आए, खुशी आए। आपकी जिंदगी को बेहतर बना पाएं, सरकार चलाने का हमारा यही मकसद है।'

 

 

Koo App
आज मैं अपना संकल्प व्यक्त कर रहा हूं कि जिस गरीब के पास रहने की जमीन का टुकड़ा नहीं है, उसको रहने की जमीन का टुकड़ा देकर ही हम चैन की सांस लेंगे। आज मंत्रालय में हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे का वितरण कर शुभकामनाएं दी। https://facebook.com/ChouhanShivraj/posts/pfbid0uzfe52VUWACFiXAqhrKyUQdH7Yya7Vix3gkxBdCUwXun1ECQgCitnsVj88k962Nvl - Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 19 May 2022

 

Koo App

 

 

Koo App
मैं एक अपील आप सबसे कर रहा हूं। आपके शहर में अगर कोई बच्चा ऐसा है जो कहीं भीख मांगता है तो वह हम सबके लिए शर्म की बात है। यह कलेक्टर की जवाबदारी है कि तत्काल उसके आश्रय की व्यवस्था करें।उसकी पढ़ाई कपड़े आदि के खर्चे की व्यवस्था हम करेंगे।किसी बच्चे को हम सड़क पर नहीं रहने देंगे। - Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 19 May 2022

 

Nikhat Zareen ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास

'ज्ञानवापी मस्जिद नहीं मंदिर है' चीख-चीखकर कह रहीं ब्रिटेन फोटोग्राफर द्वारा खींची गई ये तस्वीरें

पीएम पैनल ने शहरी रोजगार गारंटी योजना, सार्वभौमिक बुनियादी आय की सिफारिश की

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -