शिवराज से मिले मारे गए किसानों के परिजन, की उपवास तोड़ने की अपील
शिवराज से मिले मारे गए किसानों के परिजन, की उपवास तोड़ने की अपील
Share:

भोपाल : किसान आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा से किसानो के गुस्से को शांत करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपवास का रास्ता अपनाया है. शिवराज सिंह चौहान भोपाल के दशहरा मैदान में अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठ गए हैं. शिवराज के उपवास का आज दूसरा दिन है. कल शिवराज ने उपवास के दौरान मंदसौर गोलीकांड में मारे गए 4 किसानों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान शिवराज भावुक हो गए. पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से रोकर उपवास तोड़ने की अपील की. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि जब तक प्रदेश में शांति बहाली नहीं हो जाती, उपवास नहीं तोड़ूंगा. उन्होंने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि दोषियों को सख्त सज़ा दी जाएगी.

गौरतलब है कि कल 11 बजे से शिवराज अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे है. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि- मेरी हर सांस राज्य की जनता के लिए है. बिना किसान के प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता है. उन्होंने किसानों को समस्याओं पर चर्चा के लिए खुला निमंत्रण दिया है. शिवराज ने कहा, जब-जब प्रदेश में किसानों पर संकट आया, मैं सीएम आवास से निकलकर उनके बीच आया हूँ. नए आयोग का गठन किया गया है जो फसलों की सही कीमत तय करेगा. हम किसानों को सही कीमत दिलाएंगे. शिवराज ने कहा- प्रदेश में आग न लगाएं, चर्चा के लिए आएं. हम चर्चा करने के लिए बैठे है.

शिवराज ने कहा, प्रदेश में हर वर्ग का कल्याण हो, हमारा एक ही लक्ष्य रहा है- प्रदेश का विकास. प्रदेश को आगे बढ़ाना है तो खेती को आगे बढ़ाना है. मुख्यमंत्री बना तो साढ़े सात लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी, अब ये रकबा 40 लाख हेक्टेयर तक बढ़ चुका है. खेतों में पानी पहुंचाने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी. हमने 18% कर्ज घटाकर 0% कर दिया. 10% पर लोन दिया. जब जब संकट की घड़ी आई, मैं कभी सीएम आवास पर नहीं बैठा, खेतों में गया. किसानों को पर्याप्त राहत देने की कोशिश की. पिछले साल सोयाबीन की फसल खराब हुई थी, हमने 4800 करोड़ का मुआवजा दिया.

मालवा को रेगिस्तान बनने से हमारी सरकार ने बचाया है. हमने नर्मदा ले जाकर ये सुनिश्चित किया कि मालवा रेगिस्तान ना बने. इस साल बंपर फसल आई है. जब उत्पादन बंपर होता है तो कीमत गिरती है. इससे किसान को नुकसान होता है. इससे किसान को तकलीफ होती है. इसलिए हमने फैसला किया कि पूरा प्याज 8 रुपए किलो खरीदा जाएगा. किसान की मेहनत और परिश्रम को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा. किसान को लाभकारी मूल्य देने में मध्यप्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. किसान की मर्जी के बिना किसान की जमीन नहीं ली जाएगी.

चेक पेमेंट में परेशानी आई तो किसान चेक लेकर घूमता रहा. हमने फैसला किया कि आरटीजीएस से पेमेंट किया जाएगा. सही कीमत देने के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष बना रहे हैं. इसके लिए 1 हजार करोड़ का कोष बनाया जा रहा है. एक बड़ी विसंगति है कि किसान बेचता है तो सस्ता बिकता है। उपभोक्ता को महंगा मिलता है. मेरी कोशिश रहेगी कि 8% आढ़त को घटाकर 2% किया जाए. भविष्य में हम ये कोशिश करेंगे कि किसान और उपभोक्ता के बीच कोई बिचौलिया ना रहे जिससे किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य मिल सके.

शिवराज ने कहा, आंदोलन तब जायज है जब सरकार ना सुने. जब मुख्यमंत्री कह रहा है कि आइए चर्चा करेंगे. चर्चा करके समाधान निकालेंगे. तो किसान चर्चा के लिए आएं. मेरी एक वीडियो क्लिपिंग चलाई गई. जिससे किसानों को भड़काया गया कि मैं एक धेला नहीं दूंगा. मैंने किसानों के लिए ऐसा कभी नहीं कहा. मैंने ग्रामोदय अभियान के दौरान जो कहा था, उसे किसानों से जोड़ दिया गया. तब मैंने कर्मचारियों से कहा था- हड़ताल करने से क्या होगा, एक धेला नहीं दूंगा. जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना मंदसौर जिले में हुई, उससे मैं अंदर तक हिल गया.

किसान आंदोलन: भोपाल और नरसिंहगढ़ में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, सीएम के उपवास को बताया नौटंकी

किसानों की कर्जमाफी पर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री ने लिया यू टर्न

उपवास पर शिवराज का साथ देने इंदौर BJP विधायकों का काफिला भोपाल पंहुचा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -