हर महीने की पहली तारीख को मैं गाऊंगा वंदे मातरम् : शिवराज
हर महीने की पहली तारीख को मैं गाऊंगा वंदे मातरम् : शिवराज
Share:

भोपाल : प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राज्‍य सचिवालय में कर्मचारियों के वंदे मातरम गाने पर रोक लगा दी है. इस फैसले के बाद कमलनाथ सरकार को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'अगर कांग्रेस को राष्ट्र गीत के शब्द नहीं आते हैं या फिर राष्ट्र गीत को गाने में शर्म आती है, तो मुझे बता दें. हर महीने की पहली तारीख को वल्लभ भवन के प्रांगण में जनता के साथ वंदे मातरम् मैं गाऊंगा.'

तोगड़िया के बयान से उड़ी भाजपा की नींद, कहा- नई पार्टी बनाकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

शिवराज ने की यह मांग 

प्राप्त जानकारी अनुसार शिवराज ने कहा कि, 'कांग्रेस शायद यह भूल गई है कि सरकारें आती है, जाती है लेकिन देश और देशभक्ति से ऊपर कुछ नहीं है.' उन्होंने कहा, 'मैं मांग करता हूं कि वंदे मातरम् का गान हमेशा की तरह हर कैबिनेट की मीटिंग से पहले और हर महीने की पहली तारीख़ को वल्लभ भवन के प्रांगण में हो.

किसान आत्महत्या मामले में वसुंधरा ने साधा गहलोत पर निशाना

यह दुर्भाग्यपूर्ण है 

जानकारी के मुताबिक शिवराज ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि 'मध्यप्रदेश में वंदे मातरम् का गान हर हफ्ते कैबिनेट मीटिंग से पहले सभी मंत्रियों द्वारा किया जाता था और हर महीने की पहली तारीख को वल्लभ भवन के प्रांगण में वंदे मातरम् गान में सभी कर्मचारी और अधिकारी गण उपस्थित रहते थे.' उन्होंने कहा, 'वंदे मातरम् के कारण लोगों के हृदय में प्रज्वलित देशभक्ति की भावनाओं में नयी ऊर्जा का संचार होता था. अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस की सरकार ने यह परंपरा आज तोड़ दी. आज पहली तारीख़ को वंदे मातरम् नहीं गाया गया!'

राम मंदिर बयान पर अब शिवसेना ने बोला मोदी पर हमला

अमेरिका : शटडाउन अब भी जारी, खत्म कराने के लिए डेमोक्रेट सांसद कराएंगे वोटिंग

प्रदेश में अब गरमा रहा है कमलनाथ सरकार का राष्ट्रगीत बंद मामला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -