शिवराज-नरोत्तम ने बोला कमलनाथ पर हमला, लगाया ये बड़ा आरोप
शिवराज-नरोत्तम ने बोला कमलनाथ पर हमला, लगाया ये बड़ा आरोप
Share:

भोपाल: एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान एवं कमलनाथ आमने-सामने हैं तथा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पूर्व सीएम पर चुटकी ली है। सीएम शिवराज प्रतिदिन कमलनाथ से एक सवाल कर रहे हैं। बीते चुनावों में कांग्रेस के वचन पत्र को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए वो सवाल पूछ रहे हैं वहीं कमलनाथ भारतीय जनता पार्टी पर ही झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच नरोत्तम मिश्रा ने भी बताया है कि ‘कमलनाथ जी से सवाल कुछ पूछो, जवाब कुछ आता है।’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना प्रश्न पूछते हुए कहा है कि ‘कमलनाथ जी कह रहे हैं कि मैं बार बार झूठ बोल रहा हूं. मगर झूठ का पुलिंदा मेरे पास है आपका। ये आपका वचन पत्र है जो झूठ का पुलिंदा है। झूठ आपने बोला, धोखा आपने दिया, भ्रमित आपने किया। सवा वर्षों में कोई वादा पूरा नहीं किया। अब फिर लोगों को छलने एवं ठगने निकले हो। ये ठगने का खेल हम चलने नहीं देंगे। एक भी सवाल का जवाब क्यों नहीं दिया। और आप मुझे झूठा बोलते हैं। जवाह तो देना पड़ेगा जनता की अदालच में।’

वहीं नरोत्तम मिश्रा ने भी कमलनाथ पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि ‘मुख्यमंत्री जी सवाल कुछ करते हैं जवाब कुछ आता है। वो प्री बोर्ड में ही फेल हो रहे हैं, बोर्ड कि परीक्षा आएगी विधानसभा चुुनाव तब क्या स्थिति बनेगी इससे अनुमान लगा सकते हैं। किसानों का सवाल पूछा तो जवाब दे रहे हैं जननी एक्सप्रेस का। इससे आप समझ जाएं. कमलाथ जी हमारे बुजुर्गवार नेता हैं कहीं न कहीं चूक कर रहे हैं। राहुल गांधी जी के वचन पत्र की धज्जियां उड़ा दी है, जवाब कैसे देंगे।’ वहीं कमलनाथ ने एक बार फिर बोला है कि भाजपा झूठ और छल की राजनीति कर रही है। उन्होने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘शिवराज जी कुछ लोग इतना अधिक झूठ बोलते हैं कि उन्हें देखकर झूठ भी शरमा जाता है। मंदसौर में किसानों की छाती पर गोली चलाने वाले, किसानों की जमीन हड़पने के लिए केंद्र से कानून बनाने वाले, किसानों के बच्चों को गाड़ी से कुचल देने वाली पार्टी के लोग आजकल घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। मैं आपसे प्रश्न पूछता हूं कि आपके दृष्टि पत्र में आपने वादा किया था कि आप दलहन की 100 प्रतिशत खरीद सुनिश्चित करेंगे। क्या आप की सरकार किसानों से 100 प्रतिशत दलहन खरीद रही है? बेमतलब की जुमलेबाजी छोड़कर किसानों की ओर देखिए तथा उनसे जो वादा किया था उसे पूरा कीजिए। और मैं किसान भाइयों से बोलता हूं कि आप चिंता मत करिए। शिवराज जी के अभिनय वाली फिल्म 6 महीने एवं बची है, तत्पश्चात, हम सब सत्य की डगर पर चलेंगे और स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाएंगे।’

'मुझे लॉलीपॉप नहीं चाहिए', उपेंद्र कुशवाहा ने फिर बोला CM नीतीश पर हमला

'दिल्ली या अंडमान नहीं, ये झारखंड है...', आखिर क्यों भड़के CM सोरेन?

साउथ एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर नहीं मिली व्हीलचेयर, मचा बवाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -