MP उपचुनाव: मंत्री इमरती देवी के बिगड़े बोल, 'कलेक्टर से जो सीट मांगेंगे मिल जाएगी'
MP उपचुनाव: मंत्री इमरती देवी के बिगड़े बोल, 'कलेक्टर से जो सीट मांगेंगे मिल जाएगी'
Share:

भोपाल: शिवराज सरकार की मंत्री इमरती देवी को हमेशा ही उनके बयानों के चलते चर्चाओं में देखा जाता है। बीते दिनों ही वह आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा परोसने को लेकर चर्चाओं में आईं थीं। इसी क्रम में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है कि वह सुर्ख़ियों में आ गईं हैं। जी दरअसल इस समय सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें वह गाँव के लोगों से बात कर रहीं हैं। इस दौरान वह कह रही हैं, 'हम कलेक्टर को कहेंगे, तो उतनी सीटें हमें मिल जाएंगी।'

आप सभी जानते ही होंगे, MP में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद उपचुनाव होने वाले है। अब इमरती देवी के बारे में बात करें तो वह भी कांग्रेस छोड़ चुकीं हैं और उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। डबरा से उपचुनाव वह भी लड़ेंगी। फिलहाल बात करें वीडियो के बारे में तो इसमें वह ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कह रही हैं कि 'हमें सरकार में रहने के लिए 8 सीटें जितनी है। कांग्रेस को सत्ता में वापसी के लिए 27 सीटें चाहिए। आप बता तो दो कि सत्ता और सरकार आखें मूंदें बैठी रहेंगी और वो पूरी की पूरी जीत लेंगे।'

वहीं इमरती देवी की बातें सुनने के बाद वहां मौजूद लोग ताली बजाने लगते हैं। उसके बाद इमरती देवी कहती हैं कि 'सत्ता और सरकार का इतना होता है कि वो कहे कलेक्टर से कि हमें ये सीट चाहिए, तो वो हमें मिल जाएगी।' अब इस समय मंत्री जी का यह वीडियो चर्चाओं का हिस्सा बन चुका है और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यूपी के पहले डिटेंशन सेंटर को योगी सरकार ने दी मंजूरी, ग़ाज़ियाबाद में रखे जाएंगे विदेशी

चुनावों में इस उम्र वाले वोटरों को नहीं मिलेगी पोस्टल बैलट की सुविधा

VIDEO: मास्क की जगह शख्स ने लपेट लिया सांप और फिर...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -