अफसरों को सीएम शिवराज की चेतावनी, कहा- 'कोई चूक हुई तो नौकरी करने लायक नहीं रहने दूंगा'
अफसरों को सीएम शिवराज की चेतावनी, कहा- 'कोई चूक हुई तो नौकरी करने लायक नहीं रहने दूंगा'
Share:

भोपाल: शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर एवं अशोकनगर जिले के मुंगावली में ओलावृष्टि से हुई हानि का निरिक्षण किया। इस के चलते मुख्यमंत्री ने किसानों को परेशान न होने की बात कही साथ ही हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।वही जिला अशोकनगर के भजावन में ओला वृष्टि प्रभावित इलाकों के अवलोकन के चलते किसान की पत्नी को बिलखता देखकर विश्वास दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे हालातों में जहां किसान की खतरनाक हानि हुई है तथा बिटिया की शादी है तो उसकी भी व्यवस्था हम करवाएंगे, जिससे बेटी की शादी में कोई समस्या न आए। किसान भाई इसकी बिल्कुल भी परेशान न हो। मैं अधिकारीयों से सीधा बोल रहा हूं कि फसलों के नुकसान का सर्वे ईमानदारी से करना। एक- दो प्रतिशत मुआवजा अधिक लिखना पड़े तो लिख देना। कम लिख दिया तो मैं नौकरी करने के लायक नहीं रहने दूंगा। संकट की घड़ी में हम किसान भाइयों के साथ खड़े हैं।

साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस बार हमने फसल बीमा अलग तरीके से किया है। जो हानि होगी, उसका 25% बीमा कंपनी को एडवांस देना पड़ेगा, आकलन बाद में होता रहेगा। शेष 75% आकलन पूरा होने के पश्चात् दिया जाएगा। जिनका घाटा हुआ है, उनकी ऋण वसूली रद्द कर अल्पावधि का ऋण, मध्यावधि ऋण में परिवर्तित किया जाएगा तथा उसका ब्याज भी हम भरवाएंगे। किसान चिंतित न हों। 

आगे सीएम ने कहा, गाय-भैंस की मृत्यु पर 30 हजार रुपये तथा बछड़ा-बछिया के लिए 10 हजार रुपये एवं ईश्वर न करे कि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो, मगर ऐसी असामयिक मृत्यु पर 4 लाख रुपये की परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी। फसल बीमा की रकम अलग से दी जाएगी। शिवराज ने कहा कि मैं जानता हूं कि किसान भाई दिन एवं रात मेहनत करते हैं, खून-पसीना एक करते हैं। कर्जा लेकर खाद डालते हैं, बीज डालते हैं। अकेले पानी से ही नहीं, पसीने से भी फसलों को सींचते हैं। तब जाकर अन्न के दाने आते हैं तथा वही हमारे बच्चों की तथा हमारी जिंदगी चलाते हैं। किसान भाई बिल्कुल भी चिंता न करें।

यूपी चुनाव में पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा, टिकट बंटवारे पर बैठक में हुए शामिल

यूपी चुनाव: क्या अयोध्या में 'मोदी की काशी' जैसा करिश्मा कर पाएंगे योगी आदित्यनाथ ?

फर्म में निवेशकों को गुमराह करने के आरोप में इस कंपनी के संस्थापक को 26 सितंबर को होगी जेल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -