जसवंतनगर विधानसभा से शिवपाल यादव ने छठवीं बार भरा नामांकन, बोले- सपा की सरकार बनेगी
जसवंतनगर विधानसभा से शिवपाल यादव ने छठवीं बार भरा नामांकन, बोले- सपा की सरकार बनेगी
Share:

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ चुनावी गठबंधन के तहत शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. शिवपाल यादव ने 199 जसवंतनगर विधानसभा से छठवीं दफा अपना नामांकन दाखिल किया है. बता दें कि शिवपाल सपा के साथ गठबंधन में साइकिल चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ रहे हैं.

शिवपाल सिंह यादव ने दावा करते हुए कहा कि जिन लोगों को अखिलेश यादव ने उम्मीदवार बनाया है, वे सभी लोग इस बार विजयी होंगे और प्रचंड बहुमत के साथ सपा गठबंधन सत्ता में आएगी. नामांकन के वक़्त उन्होंने अपने हलफनामे में संपत्ति और मुकदमे की जानकारी दी है. शिवपाल यादव ने अपने हलफनामे में इटावा जनपद के सैफई और जसवंतनगर क्षेत्र में अपनी कृषि भूमि एवं प्लॉट की कुल कीमत 29,07,827 बताई है. 

वहीं, उनकी पत्नी सरला यादव के नाम से कुल संपत्ति की कीमत 4,55,12,021 रुपए दर्शायी गई है. इसके साथ ही, पत्नी के पास 10,65,816 रुपए मूल्य की ज्वेलरी है. वहीं, शिवपाल सिंह यादव के पास निजी तौर पर एक सोने की अंगूठी है, जिसकी कीमत उन्होंने 36,500 बताई है. शिवपाल सिंह ने 2004 में पजेरो कार खरीदी थी, जिसका मूल्य 20,46,306 रुपए है.

सिद्धू ने 6 महीने से खुद नहीं भरा 4 लाख का बिजली बिल, पंजाब में फ्री बिजली का वादा कर रही कांग्रेस

'जो अपनी माँ का नहीं हुआ, वो जनता का क्या होगा..', नामांकन भरने के बाद सिद्धू पर बरसे मजीठिया

BJP में फिर से हो रही पार्टी छोड़ गए नेताओं की एंट्री

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -