'शिवाजी महाराज ने खत्म की गुलामी की मानसिकता..', छत्रपति के राजतिलक की 350 वर्षगांठ पर पीएम मोदी का संबोधन
'शिवाजी महाराज ने खत्म की गुलामी की मानसिकता..', छत्रपति के राजतिलक की 350 वर्षगांठ पर पीएम मोदी का संबोधन
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार (2 जून) को छत्रपति शिवाजी महाराज के राजतिलक के 350 वर्ष पूरे होने पर देशवासियों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, 'छत्रपति शिवाजी महाराज ने गुलामी की मानसिकता खत्म की. शिवाजी महाराज ने सदा भारत की एकता और अखंडता को सर्वोपरि रखा. उन्होंने आगे कहा कि, आज 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के विजन में शिवाजी महाराज के विचारों का ही प्रतिबिंब साफ़ देखा जा सकता है. 

रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा है कि, आज छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक दिवस नई चेतना, नई ऊर्जा लेकर आया है. उन्होंने कहा कि, छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक उस कालखंड का एक अद्भुत और विशिष्ट अध्याय है. राष्ट्र कल्याण तथा लोक कल्याण छत्रपति शिवाजी महाराज की शासन व्यवस्था के मूल तत्व रहे हैं. मैं आज छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं.  प्रधानमंत्री ने कहा कि, सैकड़ों वर्षों की गुलामी ने भारत के लोगों से उनका आत्मविश्वास छीन लिया था, ऐसे वक़्त में लोगों में आत्मविश्वास जगाना एक बेहद मुश्किल कार्य था. उस कालखंड में छत्रपति शिवाजी महाराज ने न सिर्फ आक्रमणकारियों का मुकाबला किया, बल्कि जन मानस में ये विश्वास भी जताया, कि स्वयं का राज संभव है.  

शिवाजी की शासन प्रणाली और नीतियों को आज भी प्रासंगिक बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी सामरिक क्षमता की भी प्रशंसा की. पीएम मोदी ने कहा कि, शिवाजी ने भारत के सामर्थ्य को पहचान कर जिस प्रकार से नौसेना का विस्तार किया, वो आज भी हमें प्रेरणा देता है. ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेकर गत वर्ष भारत ने गुलामी के एक निशान से देश की नौसेना को मुक्ति दे दी. अंग्रेजी शासन की पहचान को समाप्त कर शिवाजी महाराज की राज-मुद्रा को जगह दी है. बता दें कि, 2 सितम्बर, 2022 को भारत सरकार ने नौसेना के झंडे में बदलाव करते हुए इससे अंग्रेज़ों की गुलामी के प्रतीक सेंट जॉर्ज क्रॉस को हटा दिया था. नए झंडे में एक ओर सत्यमेव जयते लिखा हुआ है, वहीं, दूसरी ओर एंकर बना हुआ है. जो छत्रपति शिवाजी महाराज की शाही मुहर है. बता दें कि, छत्रपति शिवाजी महाराज को ही भारतीय नौसेना का जनक भी माना जाता है.

''मुस्लिमों पर इतना जुल्म कभी नहीं हुआ..', US में राहुल ने मुस्लिम भाइयों पर जताई चिंता, तो सपा सांसद शफीकुर्रहमान का भी छलका दर्द

'हिन्दू लड़कियों से मन भरने पर हम उन्हें काट देते हैं..', दिल्ली पुलिस का 'लव जिहादी' कांस्टेबल वसीम, बोलता था- श्रद्धा जैसा हाल कर दूंगा..

जिस 'मुस्लिम लीग' के अध्यक्ष ने बनवाया पाकिस्तान, भारत के संविधान में माँगा शरिया ! वह IUML राहुल गाँधी के लिए 'धर्मनिरपेक्ष'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -