गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे संजय राउत, कहा- 'पूरा देश बीजेपी से नाराज है'
गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे संजय राउत, कहा- 'पूरा देश बीजेपी से नाराज है'
Share:

महाराष्ट्र: कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन जारी है, अब इसी बीच शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत किसानों के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। जी हाँ, वह आज ही गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत से मुलाकात की और अपना और अपनी पार्टी का समर्थन दिया। इसी बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा, ''मुझे उद्धव ठाकरे जी ने खास तौर पर भेजा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री किसानों के समर्थन में हैं। 26 जनवरी के बाद हमने जो माहौल देखा और जिस तरह राकेश टिकैत जी के आंखों में आंसू देखे, उसके बाद हम कैसे रह सकते थे?''

संजय राउत ने कहा, ''बॉर्डर पर हाल ही में जो कुछ भी हुआ है उससे पूरा देश बीजेपी से नाराज है, वहीं राकेश टिकैत जो तय करेंगे वही हमारी आगे की रणनीति होगी।'' वहीं इस दौरान जब संजय राउत से पूछा गया कि 'आखिर दो महीने बाद क्यों बॉर्डर आए?' तो जवाब में संजय राउत ने कहा, 'अब आंदोलन को ताकत देने की जरूरत है।' वहीं आगे जब उनसे पूछा गया, 'क्या शिवसेना बीजेपी से नाराज है, जिस तरह वो किसानों के साथ कर रही है?'

इस सवाल के जवाब में संजय राउत ने कहा, 'हम किसानों के साथ हैं, राजनीति मत करिए। सरकार और किसान संगठनों की 11 दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है।' इस दौरान उन्होंने यह भी कहा, 'हम किसानों के साथ हैं, राजनीति मत करिए। सरकार और किसान संगठनों की 11 दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है।'

रूस में बीते 24 घंटों में सामने आए इतने कोरोना के मामले

यूएनएससी का जलवायु संकट और कोरोना महामारी की वैश्विक चुनौतियों पर होगा ध्यान केंद्रित

दक्षिण अफ्रीका को मिला मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन का पहला बैच

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -