शिवसेना ने लगाए व्यवस्था पर सवालिया निशान
शिवसेना ने लगाए व्यवस्था पर सवालिया निशान
Share:

मुंबई : मध्यप्रदेश के हरदा में हुई रेल दुर्घटना के मामले में शिवसेना द्वारा रेलवे व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाए गए हैं। इस दौरान पार्टी ने मुखपत्र सामना में अपने संपादकीय के माध्यम से लिखा है कि रेलवे रेल तंत्र नहीं बल्कि खैरात तंत्र के तौर पर है। देश में एक ओर तो बुलेट ट्रेन का प्रयास किया जा रहा है दूसरी ओर सिग्नल ठीक करने में महीनों लग जाते हैं। शिवसेना द्वारा राजनीतिक तौर पर आलोचना की जा रही है. दरअसल वर्तमान रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा राजनीतिक कैरियर शिवसेना द्वारा व्यतीत किया गया। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उसे कैबिनेट में लेने की इच्छा जाहिर की गई थी तो उन्हें भाजपा में शामिल कर लिया गया। यही नहीं वित्तीय संसाधनों की कमी के साथ रेलवे में खैरात तंत्र को ही महत्व दिया जा रहा है।

मध्यप्रदेश के इटारसी में सिग्नल व्यवस्था ध्वस्त हो गई रेल यातायात ध्वस्त है लेकिन फिर भी बुलेट रेल चलाने का प्रयास किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के इटारसी के सिग्नल सिस्टम को दुरूस्त करने में महीनों लग जाते हैं। शिवसेना के मुखपत्र द्वारा कहा गया है कि रेल तंत्र घिसा - पिटा है। रेल दुर्घटनाने फिर से रेल प्रशासन को अवगत करवाया है। शिवसेना ने कहा कि रेलवे अपने आधुनिकीकरण पर अधिक मजबूती से काम नहीं कर पा रही है। जो नेटवर्क और रेल सेवा रेलवे के पास है उसमें खामियां हैं इन्हें दुरूस्त किया जाना जरूरी है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -