23 जुलाई को होगा शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की किस्मत का फैसला, क्या रंग लाएगी 14 साल बाद हुई वापसी
23 जुलाई को होगा शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की किस्मत का फैसला, क्या रंग लाएगी 14 साल बाद हुई वापसी
Share:

मनोरंजन जगत की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी 14 वर्ष पश्चात् ‘हंगामा-2’ से सिनेमा जगत में वापसी कर रही हैं। यह मूवी हॉटस्टार पर 23 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। शिल्पा एवं उनके प्रशंसकों के लिए यह जश्न का समय होना चाहिए था, मगर राज कुंद्रा की अश्लील रैकेट में गिरफ्तारी के चलते केवल शिल्पा ही नहीं पर शायद हंगामा-2 की पूरी टीम अब जश्न के मूड में नहीं होगी। शिल्पा एक कॉमेडी मूवी से कमबैक कर रही हैं, मगर इसी समय उनकी प्राइवेट लाइफ में ट्रेजेडी हो गई है।

वही 23 जुलाई तक राज कुंद्रा को पुलिस हिरासत पर भेजा गया है। मतलब, 23 जुलाई को हंगामा-2 का ओटीटी प्रीमियर होगा, उसी दिन यह निर्णय भी होगा कि राज की पुलिस रिमांड बढ़ाई जाएगी या उन्हें फिर ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा जाता है। शिल्पा शेट्‌टी 2007 में ‘लाइफ इन मेट्रो’ तथा ‘अपने’ मूवी में बड़े परदे पर दिखाई दी थीं। इसके पश्चात् ‘ओम शांति ओम’ के पार्टी गाने में नजर आई थीं। बाद में वे ‘दोस्ताना’ के एक सांग में भी दिखाई दी थीं। शिल्पा ने बतौर प्रोड्यूसर मूवी ‘ढिश्कियाऊं’ बनाई थी। इसमें भी उनका स्पेशल अपीयरेंस था।

वही अब 14 वर्षो पश्चात् वे प्रियदर्शन की हंगामा-2 में दिखाई देने वाली हैं। शिल्पा के करियर के आरभिंक दिनों का हिट सांग ‘चुरा के दिल मेरा’ को इस मूवी में रिक्रिएट भी किया गया है। मूवी में वे मिज़ान ज़ाफरी के साथ इस सांग पर डांस करती दिखाई देगी। इनके अतिरिक्त मूवी में प्रणिता सुभाष एवं परेश रावल भी हैं। यह निर्देशक प्रियदर्शन की भी बॉलीवुड में कमबैक मूवी है। प्रियदर्शन की बॉलीवुड में इससे पूर्व ‘रंगरेज़’ मूवी 2013 में आई थी।

नैनीताल: भारी-भरकम बोल्डर गिरने से चपटी हुई टूरिस्ट कार, काटकर निकालनी पड़ी लाश

WhatsApp के कर्मचारी ने बनाया फेसबुक को टक्कर देने वाला ऐप, जानिए मिलेंगे क्या फायदे?

शर्मनाक: 14 वर्ष की मासूम के साथ युवक ने किया घिनौना काम, 6 महीने तक करता रहा प्रताड़ित

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -