ट्रेन से गायब हुए कैप्टन फैजाबाद के थाने पहुंचे
ट्रेन से गायब हुए कैप्टन फैजाबाद के थाने पहुंचे
Share:

फैजाबाद : बिहार में भारतीय सेना का कैप्टन शिखरदीप अचानक ही ट्रेन से नाटकीय रुप से गायब हो जाता है और सीधा जाकर फैजाबाद के थाने में प्रकट होता है। शिखऱदीप जम्मू में तैनात है और वो कटिहार से दिल्ली लौट रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही वो लापता हो गए। इसके बाद खबर मिली कि वो फैजाबाद के नगर कोतवाली थाना पहुंच गए है। उनके मिल जाने की पुष्टि उनके पिता ने की है।

उन्होने कहा कि आज सुबह उनकी कैप्टन शिखरदीप से बात हुई। पुलिस ने बताया कि कैप्टन एक माह की छुट्टी पर अपने घर गए थे। छुट्टी खत्म होने के बाद वो 6 फरवरी को महामना एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए निकले, तभी वो लापता हो गए। परिजनों का कहना है कि 6 फरवरी तक उनसे फोन पर बात हुई।

बरौनी रेल थाना प्रभारी आलोक प्रसाद ने बुधवार को बताया कि कैप्टन के बहनोई और कटिहार निवासी जिम्मी प्रकाश के बयान के आधार पर बरौनी रेल थाने में शिखरदीप के लापता होने तथा अपहरण की आशंका की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी। कटिहार के रेल पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि रेलगाड़ी जब दिल्ली पहुंची, तब कैप्टन का सामान था, लेकिन कैप्टन अपनी सीट पर नहीं थे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -