विश्व कप शुरू होने से पहले ही चोटिल हुए भारत के यह दो खिलाड़ी
विश्व कप शुरू होने से पहले ही चोटिल हुए भारत के यह दो खिलाड़ी
Share:

लंदन : आगामी 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा। इससे पहले भारत के लिए बुरी खबर ये है कि टीम के दो खास खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। इसमें पहला नाम सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का है, जबकि दूसरा ऑलराउंडर विजय शंकर का।  

विश्वकप से पहले श्रीलंका की तैयारियों को लेकर कुछ ऐसा बोले कुमार संगकारा

धवन भी हुए चोटिल  

जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम को विश्व कप से पहले दो अभ्यास मैच खेलने है। टीम इंडिया अपना पहला अभ्यास मैच शनिवार को केनिंग्टन ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी, जबकि दूसरा 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है। दरअसल, हुआ यूं कि प्रैक्टिस के दौरान बैटिंग कोच संजय बांगड़ उन्हें अभ्यास करा रहे थे तभी एक शॉर्ट पिच गेंद तेजी से उनके हेलमेट पर जाकर लगी। 

अभ्यास मैच : अफगानिस्तान ने दी पाकिस्तान को 3 विकेट से शिकस्त

शंकर को दाएं हाथ में लगी चोट 

बताया जा रहा है जिसके चलते उनके होठों से हल्का सा खून भी निकल आया। इसके बाद वो नेट्स से बाहर चले गए। उन्हें तुरंत उपचार के लिए भेज दिया गया। खबरों की माने तो फिलहाल वो ठीक हैं।  वहीं, ऑलराउंडर विजय शंकर ट्रेनिंग सेशन के दौरान अपना दायां हाथ चोटिल करा बैठे। हुआ यूं कि जब शंकर नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। तभी उनके दाहिने हाथ पर चोट लगी। चोट लगने के बाद उन्हें दर्द से कराहते हुए देखा गया जिसके बाद उन्हें टीम फिजियो की मदद लेनी पड़ी। चोट लगने के बाद शंकर नेट्स से वापस चले गए।

वर्ल्डकप 2019 : तो क्या डर गए विराट, इस विदेशी गेंदबाजी के लिए कहा कुछ ऐसा

कोहली का 'विराट' बयान, ये टीम ठोकेंगी 500 रन

रोहित शर्मा का पूरा इतिहास, जानिए कैसे वर्ल्डकप में मचा सकते हैं तहलका ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -