अगर आपको बॉलीवुड के गाने सुनने को शौक है तो इससे पहले गोल्डन मैन के बारे में आपने जरूर सुना होगा खासतौर से बप्पी लहरी के बारे में लेकिन आज हम जिससे आपकी मुलाकात कराने वाले हैं, उसकी कहानी बड़ी दिलचस्प है. वो वहां से आता है, जहां के लोग आज भी ग्रामीण इलाकों में भेड़-बकरियां चराते हैं.
शशि थरूर एक बार फिर हुए ट्रोल, इस बात से जुड़ा है विवाद
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बाड़मेर जिले के उमरलाई गांव के रहने वाले मोहनलाल देवासी को लोग गोल्डन मैन के नाम से जानते हैं. हर कोई उनके साथ सेल्फी खींचना चाहता है.गोल्डन मैन मोहनलाल देवासी के हाथ और गर्दन में करीब आधा किलो से ज्यादा सोना है. ऐसी कोई अंगुली नहीं है, जिसमें सोने की रिंग नहीं पहनी हुई हो. 10 अंगुलियों में 10 अंगूठियां पहनी हुई हैं तो हाथ पूरे सोने से भरे रहते हैं. यह सब मोहनलाल देवासी को 20 सालों से हैं. लिहाजा वह गोल्डन मैन के नाम से जाने जा रहे हैं.
CAA और NRC : जबलपुर के 4 थाना इलाकों में कर्फ्यू, प्रदर्शनकारी हुए बेकाबू
अगर आपको नही पता तो बात दे कि मोहनलाल देवासी की कहानी बड़ी इंटरेस्टिंग है. गांव में रहने वाले मोहनलाल देवासी पढ़ाई में कोई रुचि नहीं रखते थे. घरवालों का पुश्तैनी धंधा पशुपालन था तो हमेशा छोटी उम्र में भेड़-बकरियां चराया करते थे लेकिन आखिर कुछ बड़ा करने के सपने को लेकर मोहनलाल देवासी पूना चले गए, जहां पर पहले तो हलवाई का काम किया. उसके बाद किराने की दुकान पर नौकरी की और आखिर खुद का एक गेस्ट हाउस को लिया जो कि लगातार पिछले 15 साल से चल रहा है. शुरू से ही सोना पहनने का शौक था. लिहाजा धीरे-धीरे सोना इकट्ठा करते गए. बता दें कि आज भी मोहनलाल देवासी के परिवार वाले भेड़ बकरियां चलाते हैं.
भारत-चीन वार्ता: चीन के विदेशी मंत्री से मिले अजित डोभाल, सीमा चर्चा पर वाद-विवाद
NRC और CAA : मध्यप्रदेश में प्रदेश कांग्रेस ने किया ऐलान, 25 दिसंबर को करेंगे पैदल मार्च
CAA विरोध के चलते UP में TET परीक्षाएं स्थगित, अभ्यर्थियों को अगले आदेश का इंतज़ार