शीना हत्याकांड - अधिकारियों नहीं किया अपने घरों का रूख
शीना हत्याकांड - अधिकारियों नहीं किया अपने घरों का रूख
Share:

मुंबई। मुंबई के बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड को लेकर पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। इस दौरान यह बात सामने आ रही है कि सोमवार को तीनों आरोपियों संजीव खन्ना, वाहन चालक श्यामवर राय और इंद्राणी मुखर्जी को न्यायालय में पेश किया जा सकता है। केस को लेकर मुंबई पुलिस के अधिकारी दिन - रात जुटे हुए हैं। कई अधिकारी अपने घर तक नहीं गए हैं और थाने में ही केस को लेकर पूछताछ करने में लगे हैं लेकिन इस मसले पर मुंबई पुलिस के कमिश्नर राकेश मारिया ने बताया कि हम यह देख रहे हैं कि यह केसल करीब साढ़े तीन वर्ष पुराना है इसमें पुलिस को सबूत एकत्रित करने में मुश्किल हो रही है।

उन्होंने कहा कि वे इस मामले को दिल्ली के आरूषी मर्डर जैसा नहीं होने देंगे। वर्ष 2008 में नोएडा में आरूषी का कत्ल हुआ था मगर इस मामले में केस सुलझ नहीं पाया। दूसरी ओर मारिया का कहना था कि मामला सामने आने के दूसरे दिन ही वे इंद्राणी से पूछताछ करने पहुंच गए। वे 30 सितंबर से पहले इसे समाप्त करना चाहते हैं। हालात ये हैं कि इस केस से जुड़े कई अधिकारी अपने घर तक नहीं गए हैं। उन्होंने इस केस को लेकर मीडिया से होने वाली परेशानी का जिक्र भी किया। उनका कहना था कि मीडिया 10 दिन में चार्जशीट चाहता है और कोर्ट 90 दिन में । इस केस को लेकर सभी पक्षों को देखना पड़ता है। जिससे पुलिस का काम पेचिदा हो गया है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -