आडवाणी के राष्ट्रपति बनने को लेकर शत्रुघ्न  ने कहा, नहीं चलेगा उम्र का बहाना
आडवाणी के राष्ट्रपति बनने को लेकर शत्रुघ्न ने कहा, नहीं चलेगा उम्र का बहाना
Share:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद तथा फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा जो हर बार अपनी ही पार्टी पर हमला बोलते है. उन्होंने हाल में राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार को लेकर लालकृष्ण आडवाणी का नाम लिया है. उन्होंने लाल कृष्णा आडवाणी का समर्थन करते हुए कहा है कि आडवाणी बीजेपी के सबसे सीनियर लीडर है. राष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं और उन्हें ही राष्ट्रपति बनाना चाहिए. अब उम्र को लेकर कोई बहाना नहीं चलेगा. लालकृष्ण आडवाणी ही राष्ट्रपति बनाये जाने चाहिए.

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आडवाणी जी के बारे में कहा है कि आडवाणी ने ही 2 सीटों वाली पार्टी को सत्ता तक पहुंचाया.  देश में इस समय उनसे ज्यादा उपयुक्त उम्मीदवार कोई नहीं है. आडवाणी जी बहुत बड़े स्टेट्स मैन हैं. पितातुल्य हैं. देश के बड़े नेता हैं. सिन्हा ने कहा कि बाबरी मस्जिद केस को लेकर उन्हें इस पद के लिए रोकना कोई बड़ी वजह नहीं है. वही उनकी उम्र का बहाना अब नहीं चलना चाहिए वे एक दम फिट है और स्वस्थ है.

बता दे कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद तथा फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हर बार अपनी पार्टी तथा नेताओ को लेकर बोलने के कारण विवादों में रहते है. ऐसे में उनके द्वारा लालकृष्ण आडवाणी का नाम राष्ट्रपति पद के लिए घोषित करना एक बहुत बड़ी बात है. 

BJP ने सोनिया से मुलाकात की लेकिन राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम नहीं बताया

मेट्रो मैन को कोई अहम जिम्मेदारी देंगे पीएम मोदी ?

राष्ट्रपति चुनाव : सुषमा स्वराज पर सहमत होगा विपक्ष ?

राष्ट्रपति चुनाव के लिये 6 नामांकन, लेकिन सभी होंगे रद्द

राष्ट्रपति के नाम के खुलासे में सरकार की देरी से विपक्ष नाराज

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -