टिकट कटने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, अडवाणी को लेकर कही ऐसी बात
टिकट कटने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, अडवाणी को लेकर कही ऐसी बात
Share:

बॉलीवुड अभिनेता व भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी ने पटना साहिब से टिकट नहीं दिया. इस पर हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, 'मैं तो भाजपा में तब से था, जब उसके सिर्फ दो ही सांसद थे. जिस तरह आडवाणी जी को साइड किया है, मैं उससे ज्यादा दुखी हूं.' बीजेपी से टिकट कटने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, 'न्यूटन के नियम के तहत - हर एक्शन पर बराबर रिएक्शन होता है. यहां भी होगा.'

इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा से जब कांग्रेस में जाने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि, 'मैं मंदिर में शनि भगवान के दर्शन के लिए आया हूं, यहां राजनीति की बात करना ठीक नहीं है.' इतना ही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा से जब आडवाणी के बारे में पूछा गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, 'लोग पहले से कह रहे थे, लेकिन यह जिस तरह से हुआ है, वह गलत है. आडवाणी जी तो भाजपा नेतृत्व के लिए गुरु की तरह हैं. इससे पहले भी जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी जैसे लोगों के साथ भी ऐसा ही किया गया.'

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि, 'ऐसा जुल्म और अन्याय नहीं होना चाहिए था. आप उनसे कुछ भी गलत लिखवा सकते हैं कि मर्जी से ऐसा हुआ है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. देश की जनता नाराज है. भाजपा ने आडवाणी जी को किसी भी पद के लायक नहीं समझा. इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा.' जानकारी के लिए बता दें साल 2014 के लोकसभा चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से सांसद बने थे लेकिन अब पार्टी ने उनका टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है.

बॉक्स ऑफिस पर अब तक मच रहा है 'टोटल धमाल'

'पागलपंती' की रिलीज़ डेट आयी सामने, नहीं करना होगा ज्यादा इंतज़ार

बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'केसरी' की धमाकेदार कमाई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -