स्वराज कौशल को ऐसा जबाव देकर, नसीरुद्दीन शाह को समर्थन दे रहे शशि थरूर
स्वराज कौशल को ऐसा जबाव देकर, नसीरुद्दीन शाह को समर्थन दे रहे शशि थरूर
Share:

नागरिकता कानून पर बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच हुई तीखी बहस पर अब सियासत भी गर्म हो चली है।इसके साथ ही  बीजेपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने नसीरुद्दीन शाह को अकृतज्ञ बताकर उनकी आलोचना की गयी थी। वही इस पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने स्वराज कौशल को आंड़े हाथों लिया गया है। इसके अलावा शशि थरूर ने स्वराज कौशल को जबाव देते हुए ट्वीट किया, ‘गवर्नर साहिब जी, 'क्या अपने धर्म से बाहर शादी करना या फिर अनुपम खेर की आलोचना करना राष्ट्र-विरोधी है? वही आपको दोस्त का बचाव करने का हक है परन्तु इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण ट्वीट्स का सहारा लेकर नहीं।'शशि थरूर ने स्वराज कौशल को जबाव देते हुए ट्वीट किया, ‘गवर्नर साहिब जी, 'क्या अपने धर्म से बाहर शादी करना या फिर अनुपम खेर की आलोचना करना राष्ट्र-विरोधी है? आपको दोस्त का बचाव करने का हक है परन्तु इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण ट्वीट्स का सहारा लेकर नहीं।'

स्वराज कौशल ने क्या कहा था?
इसके अलावा स्वराज कौशल ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके नसीरुद्दीन शाह की आलोचना की थी। उन्होंने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- "नसीरुद्दीन शाह जी, आप एक अकृतज्ञ व्यक्ति हैं। इस देश ने आपको नाम, दौलत, शोहरत सब कुछ दिया फिर भी आप एक निराश व्यक्ति हैं।''कही  स्वराज कौशन ने अपने अगले ट्वीट में कहा- ''किरन खेर को दो बार संसद सदस्य के तौर पर चुना गया है। इसके साथ ही अनुपम अपने आप में एक स्टार हैं। आपके जोकर कहने पर उनकी प्रतिक्रिया देखिए। एक सज्जन व्यक्ति का ऐसा ही बर्ताव होता है। जब आप बोल रहे थे, तो आप छोटे और तुच्छ दिख रहे थे। आपके अंदर हताशा है।'

नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच क्या विवाद है?
नसीरुद्दीन शाह ने एक वीडियो इंटरव्यू में अनुपम खेर को 'चापलूस' और 'जोकर' बताया था। वही उन्होंने कहा था, 'वह एक मसखरा और चापलूस हैं। एनएसडी और एफटीआईआई में उनके समकालीन रहे लोग उनके चापलूस स्वभाव के बारे में बता सकते हैं।इसके अलावा ये उनके खून में है, और हम उनकी मदद नहीं कर सकते हैं। वहीं बाकी लोग जो इसका विरोध कर रहे हैं उनको सोच लेना चाहिए कि उनको क्या कहना है। वहीं हमें हमारी जिम्मेदारियों के बारे में भी बताने की जरूरत नहीं है, हम हमारी जिम्मेदारियां जानते हैं।'

अनुपम खेर ने दिया था जवाब
इसके जवाब में अनुपम खेर ने कहा था- ''जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब मैैंने आपका इंटरव्यू देखा, जिसमें आपने मुझे मसखरा और चापलूस बताया। उन्होंने कहा इस तारीफ के लिए शुक्रिया, पर मैं आपको और आपकी बातों को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लेता हूं। फ़िलहाल मैंने आपकी कभी बुराई नहीं की, पर अब जरूर कहना चाहूंगा कि आपने इतनी बड़ी कामयाबी मिलने के बाद पूरी जिंदगी फ्रस्टेशन में गुजारी। यदि आप दिलीप कुमार साहब, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शाहरुख खान और विराट कोहली की आलोचना कर सकते हैं। फिर मुझे यकीन है कि मैं महान संगत में हूं। इनमें से किसी ने भी आपके बयान को गंभीरता से नहीं लिया। कोई भी आपकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता है क्योंकि हम जानते हैं कि यह आप बात नहीं कर रहे हैं। ये सभी वह पदार्थ हैं जिनका आप वर्षों से उपभोग करते आए हैं। इस वजह से क्या सही है क्या गलत इसका आपको अंतर ही पता नहीं चलता है। मेरी बुराई करके यदि आप एक-दो दिन के लिए सुर्खियों में आते हैं तो मैं आपको ये खुशी भेंट करता हूं। भगवान आपको खुश रखे। आपका सुख चिंतक अनुपम। और आप जानते हैं मेरे खून मं क्या है ? मेरे खून में है हिंदुस्तान।' अनुपम खेर के इस बयान की काफी चर्चा की जा रही है | 

बचपन से ही इस एक्ट्रेस को वरुण धवन पर था क्रश, शादी के सवाल पर बोलीं- जब भी मेरी शादी होती है...

सैफ और दीपिका के बयान पर कंगना ने दिया ऐसा जबाव, बोलीं- मैंने जो भी कहा...

फोटो शेयर कर अपने फैंस को दीपिका पादुकोण ने दी बड़ी खुशखबरी, सुनकर झूम उठेंगे आप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -