फिर जागा शशि थरूर का 'मोदी प्रेम'
फिर जागा शशि थरूर का 'मोदी प्रेम'
Share:

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक चैनल से खास बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की ऊर्जा और उनके उत्साह पर कसीदे गढ़े। शशि थरूर ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राईक व कांग्रेस की भविष्य की रणनीति पर उनकी राय बेहद साफ है। शशि थरूर ने मोदी की तारीफ की है लेकिन उन्होंने बलूचिस्तान के मसले पर केंद्र सरकार की आलोचना भी की है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा है कि किसी भी देश के अंदरूनी मसले को सामने रखने से हमारी शक्ति नहीं बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आज भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों से जुड़ा है। उसका जुड़ाव चीन के साथ है तो अमेरिका के साथ भी है। ये देश अलग-अलग कारण से भिन्न तरह से पाकिस्तान से जुड़े हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को विश्व स्तर पर अलग-थलग करने का मसला भी पूरी तरह से सही नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान को विश्व समुदाय से अलग नहीं किया गया है। हालांकि थरूर ने कहा कि पीएम मोदी में असीम ऊर्जा और उत्साह है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -