शशि कपूर की अंतिम यात्रा देख आसमान भी रो पड़ा
शशि कपूर की अंतिम यात्रा देख आसमान भी रो पड़ा
Share:

फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर की अंतिम यात्रा देख आसमान भी खुद को रोक नहीं पाया. आसमान ने भी उन्हें अंतिम विदाई दी और रो पड़ा. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और थिएटर के बेहतरीन आर्टिस्ट शशि कपूर का सोमवार की शाम को लंबी बीमारी के चलते मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में निधन हो गया. शशि कपूर के निधन की खबर मिलते ही पूरे फिल्म जगत में एक शोक की लहर दौड़ गयी और सभी ने अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मंगलवार सुबह 10.30 बजे कोकिलाबेन अस्पताल से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गयी जिसमे उनके रिश्तेदार से लेकर उनके परिवार के लोग मौजूद थे.

पार्थिव शरीर अस्पताल से सीधे शशि कपूर के घर 'जानकी कुटीर' ले जाया गया. यहां अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखा गया. मुंबई पुलिस द्वारा अस्पताल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे. ट्रैफिक पुलिस को भी ब्रीफिंग दी गयी थी कि जब अस्पताल से पार्थिव शरीर को ले जाया जाए तब मुंबई की सड़कों पर ट्रैफिक स्मूथ रखा जाए.

जानकारी के मुताबिक़ शांताक्रूज के श्मशान घाट में आज करीब दोपहर 12 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया. शशि कपूर के निधन से अमिताभ बच्चन बेहद दुखी हैं. उन्होंने एक लंबा ब्लॉग लिख कर उन्हें याद किया. अमिताभ ने लिखा. शशि कपूर की बेटी संजना और बेटा करण सोमवार रात को ही मुंबई पहुंच गए थे. शशि कपूर के निधन की खबर सुनकर ऋषि कपूर भी दिल्ली में चल रही अपनी फिल्म 'राजमा चावल' की शूटिंग कैंसिल कर मुंबई पहुंच गए. अस्पताल में शशि कपूर को देखने उनके सभी परिवार वाले पहुचे थे. शशि कपूर के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई राजनीतिक और बॉलीवुड की हस्तियों ने शोक जताया है.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

होम ग्राउंड पर 'गब्बर' द्वारा कुछ तूफानी होने की उम्मीद

ऐनी हैथवे ने खरीदा 16 करोड़ का बंगला

ऑस्कर के सपने नहीं देखता ये सुपरस्टार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -