बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर जिन्होंने बॉलीवुड की अनगिनत सफलतम फिल्मों में अपने अभियन से दर्शकों का दिल जीता है तथा सुनने में आया है कि जल्द ही अब शशि कपूर के निजी और प्रोफेशनल जीवन के अनछुए पहलुओं की एक बायोग्राफी हमे देखने को मिलने वाली है. फ़िल्मी गलियारों में चर्चा है कि बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर पत्रकार असीम छाबड़ा ने अपनी किताब "शशि कपूर-द हाउसहोल्डर, द स्टार" के जरिए लोगों के सामने शशि कपूर के निजी पहलुओं को लाने का एक प्रयास किया है|
पत्रकार असीम छाबड़ा ने अपनी इस किताब "शशि कपूर- द हाउसहोल्डर, द स्टार" के जरिए शशि कपूर के जीवन कि उन बातो पर प्रकाश डालने का प्रयास किया है जिसे अभी तक कोई नहीं जान पाया है. तथा इस किताब के जरिए सभी अभिनेता के जीवन की उन बातों को जान सकेंगे जिनके बारे में अभी तक सिर्फ उनके परिवार के ही लोग वाकिफ थे|
पत्रकार असीम छाबड़ा ने अपनी इस किताब "शशि कपूर- द हाउसहोल्डर, द स्टार" के जरिए दर्शाया है कि एक बेटे के रूप में उनकी छवि कैसी रही, एक पति का दायित्व उन्होंने कैसे निभाया और एक पिता के रूप में कुनाल, करन और संजना के लिए उन्होंने अपना फर्ज कैसे अदा किया. रूपा प्रकाशन की यह किताब उनके जीवन के हर लम्हे को बहुत खूबसूरती से बयां करेगी. शशि के चाहने वालो को भी उनकी इस बायोग्राफी का बेसब्री से इंतजार है|