DRS पर बोले मनोहर,मेरा नजरिया नहीं बदला
DRS पर बोले मनोहर,मेरा नजरिया नहीं बदला
Share:

मुंबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पहले स्वतंत्र चेयरमैन बने शशांक मनोहर ने कहा है कि विवादास्पद फैसला समीक्षा प्रणाली (DRS) पर उनके रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है. इसके बारे में पूछने पर मनोहर ने कहा, 'DRS पर मेरा नजरिया समान है, फिर मैं चाहे BCCI अध्यक्ष हूं या ICC चेयरमैन या कोई भी नहीं इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

मनोहर ने नजरिये को बरकरार रखा है कि मौजूदा प्रारूप में DRS सही नहीं है क्योंकि इस प्रणाली में पगबाधा के फैसले पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ICC ने संगठन के पूरे ढांचे पर गौर करने के लिए एक छोटी समिति का गठन किया है जो ICC बोर्ड को रिपोर्ट सौंपेगी.

ICC चेयरमैन ने कहा, 'ICC के पूरे संविधान को देखा जाएगा. हमने सभी देशों से सुझाव मांगे हैं जिसमें एफीलिएट और एसोसिएट भी शामिल हैं। वित्तीय ढांचे ही नहीं बल्कि प्रशासनिक ढांचे, क्रिकेट ढांचे, प्रबंधन आदि को लेकर भी सुझाव मांगे गए हैं. इसमें लगभग 6 महीने लगेंगे और इसके बाद सभी चीजों को अंतिम रूप दिया जाएगा.'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -