'जब सोशल मीडिया नहीं था, तो गलियों में मनाते थे PAK की जीत का जश्न'.. शरजील इमाम का पोस्ट वायरल
'जब सोशल मीडिया नहीं था, तो गलियों में मनाते थे PAK की जीत का जश्न'.. शरजील इमाम का पोस्ट वायरल
Share:

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के टी-20 विश्व कप मुकाबले के बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के स्टूडेंट शरजील इमाम का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। ये पोस्ट 19 जून 2017 का है। इसमें शरजील ने बताया है कि जब सोशल मीडिया नहीं था तो उनके समुदाय के लोग पाकिस्तान की जीत को घरों में और पड़ोसियों के साथ जश्न मनाते थे। वायरल पोस्ट में शरजील ने कहा था कि, 'सोशल मीडिया पर हमारे कई नौजवान पाकिस्तान की क्रिकेट में जीत सेलिब्रेट कर रहे हैं। पहले सोशल मीडिया नहीं था तो घर पे, गलियों में जश्न मनाते थे। बचपन में कई बार मैं इनमें शामिल भी हुआ हूँ। हालाँकि 12 वर्षों से मैंने न क्रिकेट देखा है और न खुशी मनाई है।'

JNU छात्र ने आगे लिखा कि, 'अब कुछ लोगों को समस्या है कि ये है कि ये भक्तिवाद के उलट है और भक्तों को अवसर देता है कि हमें पाकिस्तानी पुकारने का। कुछ ने ये भी कह दिया कि देखो जमशेदपुर में हमला कर दिया, 80 दुकानें जला दीं, क्यों बहाने देते हो। पहली बात तो ये कि वो आपको हर सूरत में पाकिस्तानी समझते हैं, देशभक्त मुसलमान अपने मुगालते से निकलें।' इसके बाद शरजील ने कहा कि, 'दूसरी बात कि जब बचपन से हमें सब्जीबाग पटना में सईद अनवर की पत्नी के नाम शक्ल सूरत सब की खबर थी और गांगुली के संबंध में कम जानते थे तो उसकी कोई वजह ही रही होगी। वजह पता कीजिए।'

शरजील अपने पोस्ट में आगे कह रहा है कि, 'ये टीम इंडिया नहीं टीम BCCI है। एक प्राइवेट टीम जो कि बड़े कॉर्पोरेट करप्शन कि एक टूल है, जिसका नोटिस सर्वोच्च न्यायालय ने भी लिया है। पाकिस्तान की टीम तो कम से कम सरकारी है। बहरहाल सबको अधिकार है अपने हीरोज बनाने का और मेरा पहला पसंदीदा शायर इकबाल लाहौरी था और पहला बॉलर वसीम अकरम। ऊपर से हम थे भी लेफ्ट आर्म।' बता दें कि शरजील इमाम द वायर, द क्विंट और फर्स्टपोस्ट जैसे वामपंथी पोर्टल्स के लिए लेख लिखता रहा है। उसने जामिया नगर में दंगों के लिए भड़काऊ बयानबाजी की थी। बाद में पुलिस ने उसे 28 जनवरी 2020 को बिहार से गिरफ्तार किया था। शरजील का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमे वह असम को भारत से काटकर अलग देश बनाने की बात कह रहा था। 

इजराइल ने मोरक्को को दी दस साल की यात्रा रद्द की चेतावनी

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने फिल्मकारों को दी ये अहम नसीहत

ससुर रजनीकांत के साथ धनुष ने शेयर की तस्वीर, लिखी खास बात

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -