साझा करे इस Mothers Day पर यह प्यारे टॉप 20 हैप्पी मदर्स डे अनमोल विचार
साझा करे इस Mothers Day पर यह प्यारे टॉप 20 हैप्पी मदर्स डे अनमोल विचार
Share:

1- हैप्पी मदर्स डे

2- वह माँ ही है…

जो हमें दुनिया से 9 महीने…

ज्यादा जानती है

3- जो मांगू वो दिया कर

ऐ जिंदगी… तू मेरी

माँ जैसी बन जा

4- मुझे पूरी कायनात का प्यार चाहिए

‘मां’ मुझे तेरे आंचल की छांव चाहिए

5- चलती फिरती आँखों से,

अजां देखी है

मैंने जन्नत तो नहीं देखी,

लेकिन माँ देखी है

6- करता रह गया मैं ज़माने से शिकवा गिला,

पर मां से बेहतर कोई सुनने वाला न मिला !

7- माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ, उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे, एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ

8- मुख़्तसर सी ज़िन्दगी है

और मौसिकी का शौक भी

तलब तो बस उसकी धड़कन सुनने की है

फक्त मयस्सर माँ की गोद नही

9- फीका पड़ गया स्याही कलम का, शब्दकोश ख़त्म हो गया

लिख रही थी स्नेह “माँ” का, नजाने कब उमर ही बीत गया

10- कहाँ से शुरू करूँ

कहाँ पे ख़त्म करूँ

त्याग और प्रेम उस माँ का

भला मैं कैसे बयां करूं।

11- बहुत पहले से क़दमों की आहट जान लेती हैं,

माँ ऐसे ही अपने बच्चों को दूर से पहचान लेती हैं।

12- जिस पर लिखने को शब्द कम पड़ जाए

माँ वो शब्द………… जो नि:शब्द कर जाये’

13- मुझे पुरी कायनात का प्यार चाहिए

‘मां’ मुझे तेरे आंचल की छांव चाहिए

14- किसी ने रोज़ा रखा, किसी ने उपवास रखा,

मगर याद रखना

क़ुबूल उसी का होगा

जिसने अपनी मां का ख़्याल रखा ।

15- मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए

तुमने बहुत कुछ हारा है।

हुआ जब भी दर्द कोई मुझे

माँ, मैंने बस तुझको पुकारा है।

16- तेरे ही आंचल में निकला बचपन

तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन

कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान

17- हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी

लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी ना ममता में कभी मिलावट देखी

18- सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है

मां के प्यार में जितना. बेहद मीठा कोमल होता है,

मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है.

19- रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए

चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं

जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां

20- मंजिल दूर और सफर बहुत है,

छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,

मार डालती यह दुनिया कब की हमें

लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!

Mother's Day: बेटा हो तो ऐसा, माँ की सेवा के लिए किया कलेक्टर बनने से इंकार

आमजन पर मंहगाई की मार! 100 रुपये लीटर के पार हुआ पेट्रोल, जानिए आपके शहर में क्या है दाम

'हैप्पी बर्थडे' के लिए अनुपम को मिला न्यूयॉर्क में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -