शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. बाजार में उतार-चढाव जारी है. बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. इस कारण कारोबारी भी परेशान हैं. बाजार इस दौर से कब उभरेगा यह अज्ञात है.बुधवार को भी सेंसेक्स में तेजी का रुख देखा गया था.
यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि इस कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी दिखाई दी. सेंसेक्स 32 हजार के अंक को पार कर गया. आज सुबह 11: 49 बजे सेंसेक्स 219 अंकों की तेजी के साथ 32023 पर कारोबार कर रहा है .जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो निफ़्टी भी 58 अंकों की तेजी के साथ 9875 पर कारोबार कर रहा है.
इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी नजर आई. बीएसई 219 अंक की तेजी के साथ 32023 पर कारोबार कर रहा है , वहीं एनएसई 58 अंक की तेजी के साथ 9875 पर कारोबार कर रहा है.
यह भी देखें
CBI छापा : आयकर अधिकारी से 3.5 करोड़ नकद और पांच किलो सोना जब्त
घरेलू एयरलाइंस में सौ फीसदी FDI पर इंटेलिजेंस ब्यूरो ने ली आपत्ति