शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, 480 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में भी बढ़त
शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, 480 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में भी बढ़त
Share:

नई दिल्ली: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 483.24 अंक यानी 1.18 फीसदी की मजबूती के साथ 41,300.98 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 130.75 अंक यानी 1.09 फीसदी की मजबूती के साथ 12,156.10 के स्तर पर खुला। निवेशकों ने इस अनुमान पर दांव लगाया है कि पश्चिम एशिया में तनाव अब और नहीं गहराएगा।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो JSW स्टील, इंफ्राटेल, IOC, इंडसइंड बैंक, Zee लिमिटेड, बीपीसीएल, एसबीआई, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर बढ़त के साथ खुले। वहीं HCL टेक, TCS, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर खुले। यदि, सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डाली जाए, तो आज सभी सेक्टर्स बढ़त के साथ खुले। इनमें FMCG, फार्मा, PSU बैंक, आईटी, ऑटो, रियल्टी, मेटल, मीडिया और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले थे। सेंसेक्स 398.93 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की बढ़त के बाद 41,216.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 127.80 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की बढ़त के बाद 12,153.15 के स्तर पर था। डॉलर के मुकाबले आज रुपया 27 पैसे की मजबूती के साथ 71.43 के स्तर पर खुला। वहीं बीते कारोबारी दिन भी डॉलर के मुकाबले रुपया 71.70 के स्तर पर ही क्लोज हुआ था।

Budget 2020: Income Tax में मिल सकता है रिलीफ, डिमांड बढ़ाने को सरकार कर सकती है फैसला

11 साल के न्यूनतम स्तर आएगी GDP Growth, इस सेक्टर में हुई बड़ी गिरावट

EPF खाते में नाम, जन्म तिथि और पर्सनल डिटेल में हो सकता है ऑनलाइन परिवर्तन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -