ऐतिहासिक ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स उछलकर 57700 के पार, निवेशकों को हुआ 1 लाख करोड़ का फायदा
ऐतिहासिक ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स उछलकर 57700 के पार, निवेशकों को हुआ 1 लाख करोड़ का फायदा
Share:

नई दिल्ली: आज निरंतर तीसरे दिन वैश्विक बाज़ारों से मिले-जुले संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत रिकॉर्ड स्तर पर हुई. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 57780 और निफ्टी 17190 के पार पहुँच गया. हैवीवेट एक्सिस बैंक, रिलायंस, एलएंडटी और ICICI बैंक ने बढ़त ने शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) रिकॉर्ड 57783.34 के नए स्तर पहुंचा दिया. वहीं, निफ्टी 17,190 के पार पहुंच गया. बाजार में तेजी से शुरुआती कारोबार में निवेशकों को 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक का लाभ हुआ.

बता दें कि मंगलवार को बाजार में निरंतर चौथे दिन तेजी दर्ज की गई और 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स 662.63 अंक यानी 1.16 फीसद उछलकर रिकॉर्ड 57,552.39 अंक पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान यह 57,625.26 अंक के उच्चस्तर तक पहुंच गया था. सेंसेक्स को 56,000 से 57,000 अंक के बंद स्तर पर पहुंचने में सिर्फ दो दिन लगे. निफ्टी भी 201.15 अंक यानी 1.19 फीसद की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 17,132.20 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह रिकार्ड 17,153.50 पॉइंट तक उछल गया था.

बाजार में तेजी से शुरुआती कारोबार में ही निवेशकों को 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक का लाभ हुआ है. मंगलवार को BSE लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 2,50,02,084.01 करोड़ रुपए था, जो बुधवार को 1,44,518.23 करोड़ रुपए बढ़कर 2,51,46,602.24 करोड़ रुपए हो गया.

पहली तारीख को लुढ़के सोने-चांदी के दाम, जानिए आज का भाव

सितम्बर के पहले ही दिन लगा महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर के भाव में फिर हुआ इजाफा

आज से लागू होंगे नए नियम, आम जनता पर पड़ेगा भारी असर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -