मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ब्याज दरों में कटौती के ऐलान की उम्मीद के चलते भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने गुरुवार को 200 अंकों की जबरदस्त उछाल लेते हुए नया इतिहास रच दिया. सेंसेक्स 32,000 के आंकड़े को पार कर गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 भी सुबह के कारोबार में 60 अंकों की बढ़िया बढ़त के साथ 9,900 का रिकॉर्ड स्तर पहुँचने की कगार पर है.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को आए रीटेल मंहगाई के आंकड़ों में भी रिकॉर्ड गिरावट दर्ज होने के कारण बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है.इस मामले में शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में यह तेजी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की उम्मीद पर देखी जा रही है.आर्थिक विश्लेषकों को अगस्त में प्रस्तावित मौद्रिक समीक्षा में मुख्य नीतिगत दर में कटौती की मजबूत उम्मीद बंधी है. क्योंकि मई और जून माह में खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े पिछले एक दशक में 1.57 फीसदी तक गिर गए है.
बता दें कि जून में रिटेल महंगाई1.54 फीसदी रही . इसके पूर्व मई में केन्द्र सरकार को महंगाई आंकड़ों से बड़ी राहत मिली थी, जब अप्रैल में महंगाई के आंकड़े 2.99 फीसदी से लुढ़ककर 2.18 फीसदी पर पहुंच गए थे.जून में केन्द्र सरकार को महंगाई के मामले में लगातार दूसरे महीने (मई में 0.81 कम हुई थी) राहत मिली है. मई के मुकाबले जून में केन्द्र सरकार को इस बार रीटेल महंगाई के आंकड़ों में 0.64 अंकों की गिरावट आई है.
यह भी देखें
अधिया ने कहा होटल - रेस्टारेंट खाद्य सामग्री की दरें कम करें
घरेलू एयरलाइंस में सौ फीसदी FDI पर इंटेलिजेंस ब्यूरो ने ली आपत्ति