मुंबई : शेयर मार्केट में बढ़ोतरी और कमजोरी का दौर बना ही रहता है. लेकिन हाल ही में यह देखने में आ रहा है कि शेयर बाजार में दूसरे कारोबारी दिवस मंगलवार को मजबूती का रुख देखने को मिला है. आपको बता दे कि प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स को सुबह लगभग 10.10 बजे 221.47 अंकों की तेजी के साथ 25,658.44 पर बिज़नेस करते हुए देखा गया है.
और इसके साथ ही निफ्टी को भी 67.85 अंकों की तेजी के साथ 7,873.75 पर बिज़नेस करते हुए पाया गया है. इसके साथ ही आपको यह भी बता दे कि बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 70 अंक की मजबूती के साथ 25505 के स्तर पर खुला है.
इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20 अंकों की बढ़त के साथ 7826 के स्तर पर खुलते हुए देखा गया है. मामले में बाजार का आगे का रुख मजबूती का बना रहने के अनुमान लगाये जा रहे है.