दूसरे दिन भी बाजार में बनी रही रौनक, 38000 के ऊपर पहुंचा सेंसेक्स
दूसरे दिन भी बाजार में बनी रही रौनक, 38000 के ऊपर पहुंचा सेंसेक्स
Share:

आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मतलब मंगलवार को भी शेयर मार्केट ग्रीन निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 170.45 अंक मतलब 0.45 फीसदी ऊपर 38151.77 के लेवल पर ओपन हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.40 फीसदी मतलब 44.40 अंकों की बढ़त के साथ 11271.95 के लेवल पर ओपन हुआ।

वही बात यदि दिग्गज शेयरों की करें, तो आज श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, अडाणी पोर्ट्स तथा एचडीएफसी बैंक के शेयर ग्रीन निशान पर ओपन हुए। वहीं एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड तथा भारती एयरटेल का आरम्भ रेड निशान पर हुआ। वही सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स का आरम्भ बढ़त पर हुआ। इनमें आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फार्मा, मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक तथा निजी बैंक सम्मिलित हैं।

साथ ही प्री ओपन के दौरान प्रातः 9.13 बजे सेंसेक्स 195.23 अंक मतलब 0.51 फीसदी की बढ़त के पश्चात् 38176.86 के लेवल पर था। वहीं निफ्टी 61.05 अंक मतलब 0.54 फीसदी ऊपर 11288.60 के लेवल पर था। बीते कारोबारी दिन घरेलू शेयर मार्केट बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ 592.97 अंक ऊपर 37981.63 के लेवल पर बंद हुआ था तथा निफ्टी 1.60 फीसदी (177.30 अंक) की तेजी के साथ 11227.55 के लेवल पर क्लॉस हुआ था। वही सोमवार को भी शेयर मार्केट ग्रीन निशान पर ओपन हुआ था। वही सेंसेक्स का आरम्भ 215.84 अंक मतलब 0.58 फीसदी ऊपर 37604.50 के लेवल पर हुआ था। इसी के साथ 2 दिनों से मार्केट में बढ़त बनी हुई है।

वर्जिन हाइपरलूप इस परियोजना के लिए बेंगलुरु हवाई अड्डे के साथ किया समन्वय

वॉलमार्ट की टाटा के साथ हुई 25 अरब डॉलर की हिस्सेदारी

सप्ताह के पहले दिन झूमा शेयर बाजार, शानदार बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ़्टी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -