शेयर बाजार में आया जबरदस्त उछाल, निफ़्टी फिफ्टी भी चमका
शेयर बाजार में आया जबरदस्त उछाल, निफ़्टी फिफ्टी भी चमका
Share:

मुंबई: शेयर बाजार में पिछले पांच दिन से जारी गिरावट के बाद गुरुवार को जबरदस्त तेजी दिखाई दी है. शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह कारोबारी सत्र की शुरुआत में 87.37 अंकों की मजबूती के साथ 39,543.73 पर खुला. वहीं निफ्टी फिफ्टी 19.1 अंक की बढ़त  के साथ 11,290.40 पर खुला. बाजार खुलने के बाद से शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है.

कारोबारी सत्र के दौरान सुबह लगभग 10.30 बजे सेंसेक्स 178.3 अंक चढ़कर 38025.95 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. वहीं इसी समय निफ्टी फिफ्टी 49.25 अंक की बढ़त के साथ 11320.55 के स्तर पर कारोबार करते पाया गया. इससे पहले बुधवार शाम के वक़्त सेंसेक्स 135 अंक गिरकर 37,848 पर बंद हुआ था और निफ्टी भी 60 अंक टूटकर 11,300 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ था. वहीं आज सेल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशल, भारती एयरटेल और बर्जर पेंट के शेयर में बढ़त दिखाई दी है.

एक समय सेंसेक्स 322.22 अंक की बढ़त के साथ 38,169.87 के स्तर पर गया, किन्तु कुछ समय बाद नीचे आ गया. वहीं निफ्टी फिफ्टी 90 अंक ऊपर 11,361.40 के स्तर तक गया. इसके अतिरिक्त जिन शेयरों में गिरावट का रुख चल रहा है उनमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, सिंडिकेट बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर शामिल हैं. आज सुबह कारोबार की शुरुआत होने पर आईटी और एनर्जी के अलावा तमाम सेक्टर हरे निशान के साथ खुले. इनमें फार्मा, एफएमसीजी और ऑटो शेयर शामिल है.

पेट्रोल और डीजल के दाम में आज आई गिरावट

आईएमएफ ने जताई भारत की GDP में गिरावट की आशंका

डेटा चोरी से नुकसान में भारतीय कंपनियां

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -