निवेश के हिसाब से काफी असरदार रहा यह कारोबारी सप्ताह
निवेश के हिसाब से काफी असरदार रहा यह कारोबारी सप्ताह
Share:

नई दिल्ली : इस कारोबारी सप्ताह का पहला दिन जहां भारी गिरावट के साथ निवेशकों के लिए निराशा लेकर आया वहीं दूसरा कारोबारी दिन निवेशकों के चेहरे पर मुस्कराहट बिखेरने वाला साबित हुआ है। पहले दो कारोबारी सत्र के दौरान संस्थागत निवेशकों ने 17,751.01 करोड़ रुपये का निवेश किया तो 17,346.21 करोड़ रुपये की निकासी की जा चुकी है।

सप्ताह के तीसरे दिन शुरुआत के साथ ही शेयर बाजार में नजर आई बढ़त

ऐसा रहा बाजार का हाल 

जानकारी के लिए बता दें कि शेयर बाजार में संस्थागत निवेशकों की ओर से मंगलवार को जहां 9,783.05 करोड़ रुपये का निवेश किया गया तो 9551.99 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचकर मुनाफा भी कमाया। संयुक्त तौर पर पहले दो दिन के दौरान शेयर बाजार में 231.06 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है। सोमवार को संस्थागत निवेशकों ने 7,967.96 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जबकि इस दौरान 7,794.22 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

छह दिनों से जारी गिरावट के बाद आज स्थिर हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

अब तक हुआ इतना कारोबार 

इसी के साथ बीएसई में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4,696.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 6,708.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर मुनाफा कमाया। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी इस दौरान 5,086.56 करोड रुपये के शेयर खरीदे और 2,843.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके साथ ही बाजार के कैश सेगमेंट में मंगलवार को कुल 2,372.48 करोड़ रुपये का टर्नओवर रहा है। करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कुल 28,056.40 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

बेमौसम बारिश से खरीदी केंद्रों में रखा हजारों क्विटंल गेंहू भीगा

देश भर में अब तक हो चुकी है 300 लाख टन से ज्यादा गेहूं की खरीदी

इस कारण अप्रैल में बढ़ी खुदरा महंगाई दर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -