सप्ताह के दूसरे दिन सेंसेक्स में नजर आई 19 अंकों की गिरावट
सप्ताह के दूसरे दिन सेंसेक्स में नजर आई 19 अंकों की गिरावट
Share:

नई दिल्ली : ऑटो, बैंकिंग, एनर्जी और फार्मा सेक्टर में छाई बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 19 अंकों की गिरावट के साथ 38,681 अंकों पर खुला। बता दें इससे पहले कल बाजार काफी अच्छी स्तिथि में खुले थे. 

सप्ताह के पहले दिन कमजोरी के साथ हुई रूपये की शुरुआत

ऐसा रहा बाजार का हाल 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 25 अंकों की गिरावट के साथ 11,579 अंकों पर खुला। सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स 2 अंकों की तेजी के साथ 38,702 अंकों पर और निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ 11,593 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई के मिडकैप व स्मालकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 111.42 अंकों यानी 0.72 फीसदी गिरावट के साथ 15,397.94 पर और स्मालकैप सूचकांक 59.14 अंकों यानी 0.39 फीसदी गिरावट के साथ 14,986.73 पर बंद हुआ।

गर्मी आते ही बढ़ने लगे खाद्य वस्तुओं के दाम

बीएसई के रहे ऐसे हाल 

जानकारी के अनुसार बंबई स्टॉक एक्सेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ सुबह 38,993.60 पर खुला और बाद में 39,041.25 तक उछला, लेकिन बाद में इसमें गिरावट का दौर देखा गया और सेंसेक्स लुढ़ककर दैनिक कारोबार में 38,520.96 के निचले स्तर पर आ गया है। हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 161.70 अंकों यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 38,700.53 पर बंद हुआ।

चीन से आयात में नजर आई गिरावट, निर्यात में मजबूती

प्रभु ने की एटीएफ को जीएसटी के दायरे में लाने की वकालत

2030 तक भारत बन सकता है विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था : अरुण जेटली

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -