गुरूवार को कुछ देर की मामूली तेजी के बाद अचानक नजर आई बाजार में गिरावट
गुरूवार को कुछ देर की मामूली तेजी के बाद अचानक नजर आई बाजार में गिरावट
Share:

नई दिल्ली : शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन रौनक देखने को मिली हैं. आज यानी गुरूवार को भी शेयर बाजार तेजी के साथ हरे रंग पर खुला. लेकिन कुछ ही मिनटों में बाजर ने अपनी तेजी खो दी और लाल निशान पर आ गिरा. देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.11 बजे 22.02 अंकों की गिरावट के साथ 38,855.10 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 3.55 अंकों की कमजोरी के साथ 11,640.40 पर कारोबार करते देखे गए।

बुधवार को भी नजर आई पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता

ऐसा है बाजार का हाल 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौथे दिन बुधवार को शेयर बाजार रेकॉर्ड तेजी के साथ खुला. बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 58.63 अंकों की तेजी के साथ 38,907.75 स्तर पर खुला. वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.25 अंकों के उछाल के साथ 11,660.20 स्तर पर खुला.

दिल्ली सरकार ने वर्ष 2018-19 में जीएसटी और वैट से जुटाए इतने करोड़ रूपये

लगातार कुछ इस तरह है हालात 

जानकारी के मुताबिक सुबह 9.54 पर सेंसेक्स प अंकों की तेजी के साथ 38,881.21स्तर पर कारोबार कर रहा था.वहीं निफ्टी 5.75 अंकों की तेजी के साथ 11,649.70 स्तर पर कारोबार कर रहा था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानि बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 58.63 अंकों की मजबूती के साथ 38,935.75 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,660.20 पर खुला।

बुधवार को रूपये में नजर आई 3 पैसे की मजबूती

बुधवार को बाज़ार में आई तेज़ी के साथ सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नजर नहीं आया कोई खास बदलाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -