बॉर्डर पर तनाव की ख़बरों से टूटा शेयर बाजार, 750 अंक टूटा सेंसेक्स
बॉर्डर पर तनाव की ख़बरों से टूटा शेयर बाजार, 750 अंक टूटा सेंसेक्स
Share:

मुंबई: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई थी, किन्तु भारत-चीन सीमा पर फिर झड़प की खबरों के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. रिलायंस द्वारा फ्यूचर ग्रुप को खरीदे जाने की घोषणा के बाद फ्यूचर रिटेल के शेयर आज 20 फीसदी की बढ़त के साथ खुले.  सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 421 अंकों की बढ़त के साथ 39,888.15 पर हुई थी. किन्तु 11 बजे के बाद जैसे ही सीमा पर तनाव की खबरें आईं, सेंसेक्स में गिरावट दिखने लगी. 

दोपहर 1.41 बजे तक सेंसेक्स 750 अंकों की कमज़ोरी के साथ 38,717 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रमुख इंडेक्स निफ़्टी फिफ्टी में ​सुबह 130 अंकों की मजबूती के साथ 11,777.55 पर खुला था. किन्तु कारोबार के दौरान यह 240 अंक लुढ़ककर यह 11,407.85 पर पहुंच गया.  उल्लेखनीय है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार को घोषणा की थी कि वह फ्यूचर समूह का खुदरा, थोक, लॉजिस्टिक और वेयरहाउस कारोबार 24,713 रुपये में खरीद रही है. इसके बाद आज जब मार्केट ओपन हुआ तो फ्यूचर ग्रुप के शेयर उछल गये. फ्यूचर रिटेल का शेयर 20 फीसदी की बढ़त के साथ 162.30 पर खुला. 

इससे पहले शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को निरन्तर छठे कारोबारी सत्र में जारी रहा था. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार में कारोबार के दौरान 39,579.58 अंक के हाई लेवल तक गया. अंत में यह 353.84 अंक या 0.90 फीसद की मजबूती के साथ 39,467.31 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 88.35 अंक या 0.76 फीसद की बढ़त के साथ 11,647.60 अंक पर बंद हुआ. 

जम्मू-कश्मीर: अनलॉक-4 में होंगे कई बदलाव, चल सकती है बसें

एसी मुथैया पर इस अग्रणी बैंक ने 508.40 करोड़ रुपये न चुकाने का लगाया आरोप

एसी मुथैया पर इस अग्रणी बैंक ने 508.40 करोड़ रुपये न चुकाने का लगाया आरोप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -